25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, पति घर से फरार

संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, पति घर से फरार

प्रतिनिधि, गायघाट बेनीबाद थाना क्षेत्र के तेजौल गांव में मंगलवार की रात एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. महिला की पहचान रूपेश कुंवर की पत्नी कंचन देवी (35) के रूप में की गयी. मायका वालों ने पति द्वारा हत्या किये जाने का आराेप लगाया है़ जानकारी के अनुसार, कंचन देवी का मायका पियर थाना क्षेत्र के नूनफारा गांव में है. उसकी शादी करीब 10 वर्ष पहले रूपेश कुंवर से हुई थी. तीन बच्चे भी हैं. मृतका के भाई गौतम ने बताया कि उसकी बहन कंचन चैती दुर्गा पूजा के बाद मायका से अपनी ससुराल तेजौल आयी थी. उसका पति सीएनजी ऑटो खरीदना चाह रहा था. इस कारण वह पत्नी पर दबाव बना रहा था कि वह मायके से दो लाख रुपये लाकर दे. इंकार किये जाने पर अक्सर दोनों के बीच विवाद हो रहा था. जब वह मायका से लौटी तो तकरार ज्यादा बढ़ गया. मंगलवार की रात जीजा ने सूचना दी कि उसकी बहन की मौत हार्ट अटैक आने से हो गयी. जब वह तेजौल पहुंचा तो बहन के शरीर पर कई जगह चोट का निशान पाया. इसके बाद मृतका के भाई ने बहन की पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया. घटना के बाद से घर से पति फरार है. सूचना पर पुलिस तेजौल पहुंच कर जांच की. वहीं फॉरेंसिक टीम भी घर जांच कर साक्ष्य एकत्र किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. परिजनों द्वारा भी अभी आवेदन नहीं दिया गया है. वैसे पुलिस हर पहलू को देखते हुए अनुसंधान कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel