26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत, परिजनों ने दर्ज कराई हत्या की प्राथमिकी

Woman dies under suspicious circumstances

संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के विजयी छपरा गांव में मंगलवार देर रात 30 वर्षीय सोनी देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. सोनी के पति बिरजू सहनी ने अपनी मां को उसकी मौत की जानकारी दी. मां के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जमा होने लगे और घर पर भीड़ लग गयी. परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी थानेदार को दी. पुलिस बल के साथ गश्ती पदाधिकारी विपिन रंजन ने मृत शरीर को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. उधर, बेटी की मौत की खबर सुनते ही सोनी की मां शिव दुलारी देवी एसकेएमसीएच पहुंचीं. उन्होंने पुलिस को दिए बयान में सोनी के पति, ससुर, सास, ननद और भैसुर पर हत्या का आरोप लगाया है. दहेज प्रताड़ना और जहर देने की कोशिश का दावा शिव दुलारी देवी ने बताया कि वह बोचहां के हुसैनपुर की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी बेटी सोनी की शादी दस साल पहले की थी. सोनी के दो बच्चे हैं, बली और मनीष. उन्होंने पुलिस को बताया कि बिरजू अक्सर नशा करके घर आता था और अपने परिवार के साथ मिलकर सोनी के साथ मारपीट करता था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ माह पहले बिरजू ने अपने माता-पिता और भाई-बहन के कहने पर सोनी को खाने में जहर मिलाकर मारने की कोशिश की थी. बच्चों के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की मदद से सोनी अस्पताल पहुंचकर बच गयी थी. इस घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायत भी हुई थी, जिसमें बिरजू को दोबारा ऐसी गलती न करने की हिदायत दी गयी थी, लेकिन वह नहीं माना. शिव दुलारी देवी का आरोप है कि परिवार के कहने पर बिरजू ने तकिए से मुंह दबाकर सोनी की हत्या कर दी. आरोपी फरार, पुलिस कर रही छापेमारी शिव दुलारी देवी ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि घटना के बाद सभी आरोपी घर छोडकर फरार हैं. पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. मृतका की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel