प्रतिनिधि, कुढ़नी थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर गांव में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में सेामवार की रात मौत हो गयी. मृतका प्रमिला देवी (46) कुशेश्वर मांझी की पत्नी थी. प्रमिला के ससुराल वालों ने शव का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया. प्रमिला की मौत की सूचना उसके मायकेवालों की मिली. मायके से रिश्तेदार कुढ़नी थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर, कुढ़नी पुलिस जगरनाथपुर स्थित प्रमिला के ससुराल पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले प्रमिला का अंतिम संस्कार करदयिा मिली. वहीं छानबीन में घर के लोग फरार मिले. पुलिस की पूछताछ में प्रमिला के साथ उसके पति ने मारपीट किया था. फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या के बिंदु पर जांच शुरू कर दी है. प्रभारी थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि मृतका के मायके वालों की ओर से आवेदन लेकर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है