सकरा़ थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव से 35 वर्षीया शोभा देवी अपने पुत्र के साथ सोमवार से घर से गायब है. महिला के पति सानंद कुमार ने अपहरण की आशंका जताते हुए सकरा थाने में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी है. कहा है कि शोभा के पास 80 हजार रुपये भी है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया है कि गायब महिला सोमवार को 11 बजे दिन में अपने छह वर्ष के पुत्र अंश को लेकर सकरा प्रखंड मुख्यालय पर आधार कार्ड बनाने के लिए निकली थी. उसके बाद वापस नहीं आयी. उसकी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला. वहीं, घर में रखे 80 हजार रुपये भी नहीं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है