24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आनंद-विहार-जयनगर समर स्पेशल ट्रेन में महिला यात्री से दुर्व्यवहार

Woman passenger mistreated

अहले सुबह हाजीपुर के पास हुई घटना, आरपीएफ सेंट्रल ने लिया संज्ञान

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

चलती ट्रेन में एक महिला यात्री के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. यह घटना मंगलवार अहले सुबह गाड़ी संख्या 04096 आनंद विहार-जयनगर समर स्पेशल ट्रेन में हाजीपुर स्टेशन के पास बताई जा रही है. यात्री प्रद्यूमन कुमार ने रेलवे के 139 हेल्पलाइन व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टैग करते हुए इसकी शिकायत की है. जिसमें प्रद्युम्न कुमार ने बताया कि घटना हाजीपुर स्टेशन के पास ट्रेन के इंजन की तरफ से दूसरे नंबर के जनरल कोच में हुई. जब दो लड़का महिला से बदतमीजी कर रहा था. सुबह के 3.26 बजे गाड़ी हाजीपुर में थी. वहीं 5.50 में मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पहुंची, वहीं सुबह के 7.10 बजे समस्तीपुर पहुंची. शिकायत मिलने के बाद मामले में तत्काल आरपीएफ इस्ट सेंट्रल की ओर से शिकायत दर्ज करते हुए सोनपुर को सूचित किया गया. आरपीएफ सोनपुर की ओर से गाड़ी तत्काल अटेंड करने की सूचना जारी की गयी. लेकिन मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर आरपीएफ की ओर से मामले को अटेंड नहीं किया गया. इस घटना ने चलती ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel