30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घूंघट में रहने वाली महिलाएं अब बदल रही समाज का चेहरा

Women are now changing the face

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर राज्य की महिलाएं सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं से लाभान्वित होते हुए अब समाज में एक मुकाम बना रही हैं और सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनकर समाज को नई दिशा दे रही है. सामाजिक बंधनों से बाहर निकलकर अब शिक्षा से लेकर प्रशासन में इनकी सहभागिता बढ़ी है. खास बात यह है कि गांव के विकास को लेकर महिलाओं व छात्राओं को मंथन करते देख पुरुष वर्ग भी उन्हें सहयोग प्रदान कर रहा है. जिले के सभी 16 प्रखंड में 3507 ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद का आयोजन किया जाना है. संवाद में शामिल हो रही महिलाएं एवं छात्राएं शिक्षा व सामुदायिक विकास की बात कर रही हैं. महिला संवाद के आयोजन में जीविका महिला ग्राम संगठन स्तर पर गठित आयोजन समिति की उल्लेखनीय भूमिका है. इसमें ग्राम संगठन की अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के अलावा सामाजिक कार्य समिति की सदस्य दीदियां शामिल हो रही हैं. प्रत्येक ग्राम संगठन में विभिन्न विभागों में किसी अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जबकि जीविका के सामुदायिक समन्वयक एवं क्षेत्रीय समन्वयक इसमें टीम लीडर की भूमिका निभाते हैं. प्रत्येक ग्राम संगठन में लगभग 2 घंटे तक चलने वाले महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं को तीन लघु वीडियो फिल्म के माध्यम से सरकार के द्वारा महिलाओं एवं छात्राओं के चलायी जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel