24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीटीबी में जोरों पर काम, कार्यालय जल्द शिफ्ट

सीटीबी में जोरों पर काम, कार्यालय जल्द शिफ्ट

फोटो-माधव

फर्नीचर व टेलीकॉम का काम चल रहा

पुराने भवनों को ध्वस्त करने की तैयारी

मुजफ्फरपुर.

जंक्शन के पास मालगोदाम चौक पर नवनिर्मित कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग (सीटीबी) में विभागों को शिफ्ट करने का काम तेजी से चल रहा है. भवन के भीतर विभिन्न कार्यालयों के लिए फर्नीचर लगाए जा रहे हैं. संचार व्यवस्था के लिए टेलीकॉम का काम भी युद्धस्तर पर है. अधिकारियों के अनुसार, अगले एक सप्ताह के भीतर कमर्शियल, मेन ऑफिस, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सहित कई अहम कार्यालय सीटीबी बिल्डिंग में स्थानांतरित होने लगेंगे. इन कार्यालयों के पूरी तरह से शिफ्ट होने के बाद, पुराने सभी भवनों को ध्वस्त कर दिया जायेगा. इसके साथ ही, वर्तमान फुट ओवरब्रिज को भी हटा दिया जायेगा. इससे जंक्शन परिसर में और अधिक जगह मिल सकेगी.

गर्डर चढ़ाने का काम भी

शुरू

हाल ही में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने जंक्शन पर निर्माणाधीन क्षेत्र का निरीक्षण किया था, जिसके बाद इस परियोजना को लेकर स्थानीय, मंडल व जोन स्तर के अधिकारियों की गतिविधियों में काफी तेजी आयी है.वहीं, सीटीबी से स्काइ वॉक के लिए गर्डर चढ़ाने का काम भी शुरू हो गया है. इस स्काइ वॉक को जंक्शन के नये फुटब्रिज से जोड़ा जाएगा, जिससे यात्री सीधे सीटीबी से किसी भी प्लेटफॉर्म तक आसानी से पहुंच सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel