मुजफ्फरपुर.
हकीमपुर-कैलासा स्टेशन के बीच व अमरोहा-काफुरपुर स्टेशन में अंडरपास बनेगा. ऐसे में करीब एक दर्जन ट्रेनों का रूट बदला गया है. कई ट्रेन नियंत्रित होकर चलेंगी. लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस (15910) 9 व 13 अप्रैल को दूसरे रास्ते से जायेगी. नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस(20504) 14 अप्रैल को गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल-लखनऊ होकर जायेगी. इसी तरह राजधानी (20506) 10 अप्रैल को बदले हुए रास्ते से चलेगी. दस अप्रैल को सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12558) 60 मिनट की देरी से आनंद विहार से खुलेगी. दूसरी ओर ट्रेन नंबर 07311 व 07312 वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल 9 फेरे लगायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है