वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पार्सल हैंडलिंग का काम निजी एजेंसी ने शुरू कर दिया है. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पार्सल हैंडलिंग को सुव्यवस्थित और आधुनिक बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मंडल का पहला पार्सल हैंडलिंग अनुबंध निविदा प्रक्रिया के माध्यम से पूरी कर हाल ही में वर्क ऑर्डर दिया गया था. इस नयी व्यवस्था के तहत, पार्सल से संबंधित सभी कार्य जैसे लोडिंग, अनलोडिंग और ट्रांसशिपमेंट अब निजी स्तर पर प्रशिक्षित श्रमिकों द्वारा कुशलता से किए जाएंगे. इससे कैटलॉग इंडेक्सिंग जैसी तकनीकी जटिलताएं कम होंगी, जिसके परिणामस्वरूप पार्सल की बेहतर ट्रैकिंग और समय पर डिलीवरी संभव हो सकेगी. अधिकारियों के अनुसार पार्सल बोगियों की हैंडलिंग में तेजी लाएगी, जिससे ट्रेनों के अनावश्यक ठहराव (डिटेंशन) में कमी आएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है