इंटक ने कांग्रेस कार्यालय में की बैठक
मुजफ्फरपुर.
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के सात जिलों की संयुक्त बैठक प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह के नेतृत्व में हुई. तिलक मैदान के कांग्रेस कार्यालय में मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, समस्तीपुर के विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया. जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा, विभिन्न क्षेत्रों एवं उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी व सामाजिक सुरक्षा का लाभ नहीं मिल रहा है. राज्य खाद्य निगम में कार्यरत लोडिंग व अनलोडिंग कामगारों व 102 एंबुलेंस कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. चंद्र प्रकाश सिंह व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने भी विचार रखे. पूर्व जिला अध्यक्ष सह कांटी प्रमुख कृपाशंकर शाही, नंदन मंडल, कामेश्वर राम, शीला, नीतू, दिलीप पांडेय, बलराम सिंह, प्रमोद, बालेन्द्र, मुन्नतुन, राकेश, राजेश शर्मा, लालबाबू राय, राधेश्याम झा, गौतम, नीरज, जगदेव पासवान, मनोज राम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है