प्रतिनिधि, कुढ़नी लदौरा स्थित राजद कार्यालय में सोमवार को सभी प्रकोष्ठ के पंचायत अध्यक्ष व पदाधिकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष खुर्शीद आलम ने की. बैठक में प्रदेश से नियुक्त पर्यवेक्षक मोहम्मद नसीफ एवं जोशिफा परवीन ने कार्यकर्ताओं को बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में मतदाताओं को ऑनलाइन फॉर्म जमा करने में कठिनाई होती है. सभी मतदान केंद्र पर बीएलओ से संपर्क कर मतदाताओं की परेशानी को देखते हुए उनकी मदद करनी है. बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के घोषणा पत्र मां-बहन सहित अन्य योजनाओं को जनता के घर-घर जाकर बताना है. साथ ही मतदान केंद्र पर अध्यक्ष नियुक्त करना है. चुनाव नजदीक है. इसके लिए पूरी तैयारी कार्यकर्ताओं और नेताओं को अपने-अपने मतदान केंद्र एवं पंचायत में करने का निर्देश दिया. बैठक में अनिल साहनी, बबलू कुशवाहा, विश्वनाथ कुशवाहा, शंकर कुशवाहा, रंजन यादव, हुलास राय, रमेश राय, मनोज राम, अनीश यादव, रेखा रानी, रेणु साहनी, अनीश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है