24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नयी प्रविधियों को बताती हैं कार्यशालाएं

नयी प्रविधियों को बताती हैं कार्यशालाएं

एनालिटिकल टेक्निक्स एंड इंस्ट्रूमेंट हैंडलिंग पर तीन दिनी कार्यशाला शुरू

रसायनशास्त्र विभाग कर रहा है आयोजन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू के रसायन विज्ञान विभाग में एनालिटिकल टेक्निक्स एंड इंस्ट्रूमेंट हैंडलिंग विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई. 9 मई तक यह कार्यशाला चलेगी. मुख्य संरक्षक वीसी प्रो दिनेश चंद्र राय व मुख्य अतिथि एमएलसी प्रो संजय सिंह उपस्थित हुए. वीसी ने कहा कि वर्तमान में विज्ञान के विषयों में इस तरह की कार्यशाला का आयोजन अत्यंत अहम है. इस कार्यशाला से रसायन विज्ञान के साथ-साथ विज्ञान के अन्य विषयों के विद्यार्थी भी लाभान्वित होंगे. विभाग के अध्यक्ष प्रो अरुण बोले, वर्तमान में रसायन विज्ञान में शोध एवं नवाचार की जरूरत है. प्रो तालेश्वर शर्मा मेमोरियल सेमिनार हॉल व पंडित इंद्रदेव गिरिजा मेमोरियल हॉल का उद्घाटन किया गया. विभाग के प्रो रामकुमार, प्रो मुमताजुद्दीन, प्रो एके श्रीवास्तव, प्रो शिवानंद ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया. टेक्निकल सत्र में प्रो मुमताजुद्दीन ने यूवी विजिबल स्पेक्ट्रोस्कॉपी के एप्लीकेशन शीर्षक पर व्याख्यान दिया. मंच संचालन प्रो नवेदउल हक और धन्यवाद ज्ञापन डॉ अभय नंदा श्रीवास्तव ने किया. मौके पर डॉ प्रियरंजन, जय नाथ कुमार, डॉ निभा शर्मा, डॉ राखी तिवारी, गौरव, अभय, कृति, रूपा, दिवाकर, रतनाप्रिया उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel