22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैत्र नवरात्र : कलश स्थापना कर पहले दिन हुई मां शैलपुत्री की अर्चना

चैत्र नवरात्र : कलश स्थापना कर पहले दिन हुई मां शैलपुत्री की अर्चना

मंदिरों और घरों में हुई पूजा की शुरुआत

श्रद्धालुओं ने रखा व्रत, किया सप्तशती पाठमुजफ्फरपुरमां दुर्गा की पूजा-अर्चना का पर्व चैत्र नवरात्र रविवार से शुरू हो गया. पहले दिन मंदिरों और घरों में कलश स्थापना कर मां दुर्गा के पहले रूप शैलपुत्री की पूजा की गयी. मंदिरों में सुबह से ही दुर्गा सप्तशती के मंत्र गूंजने लगे. कई जगहों पर ब्रह्ममुहूर्त पर कलश स्थापना की गयी तो कई मंदिरों में अभिजीत मुहूर्त में पूजा शुरू हुई.

अहले सुबह से ही भक्त माता मंदिरों में पहुंचने लगे. शहर के बगलामुखी, देवी मंदिर, गोला रोड के दुर्गा मंदिर, ब्रह्मपुरा के सर्वेश्वर नाथ मंदिर, सिकंदरपुर के काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही. यहां पुरोहितों ने सबसे पहले मां की प्राण-प्रतिष्ठा करायी. इसके बाद मंत्रोच्चार से मां की आराधना की गयी.

मौके पर भक्तों की काफी भीड़ रही. नवरात्र को लेकर घरों में भी भक्ति का माहौल रहा. भक्तों ने सुबह कलश स्थापित कर माता की पूजा की. कई घरों में माता का चित्र रखकर मां की उपासना की. कई परिवारों में पुरोहितों ने कलश स्थापित किये. सुबह पूजन आरती के बाद भक्तों ने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया. शाम में माता की आरती कर भक्तों ने फलाहार ग्रहण किया. महिलाओं की भी संख्या ज्यादा थी.

पूजन-सामग्रियों की दुकानों पर तांता

रविवार सुबह पूजन-सामग्रियों की दुकानों पर भी तांता लगा रहा. सरैयागंज व जवाहर लाल रोड स्थित पूजन सामग्री की दुकानें सुबह सात बजे ही खुल गयी थीं. भक्तों ने माता की चुनरी, नारियल व पूजन सामग्री की खरीदारी की. इसको लेकर बाजार में रौनक रही. सुबह में खरीदारी के बाद लोगों ने अपने घर पर कलश स्थापित कर आठ दिनों तक चलने वाले नवरात्र पूजा की शुरुआत की. पूजन सामग्री विक्रेता चंदन कुमार ने बताया कि नवरात्र पर इस बार अच्छी बिक्री हुई है. कलश स्थापना के लिए अधिकतर लोगों ने नारियल की खरीदारी की. मिट्टी के कलश ज्यादा बिके.

संध्या आरती में पहुंचीं महिलाएं

संध्या आरती के लिए शाम में महिलाएं मंदिर पहुंच कर मां की आराधना कीं. मंदिर परिसर में दीप जलाये गये. गोला रोड के दुर्गा मंदिर, सिकंदरपुर के काली मंदिर, रमना के देवी मंदिर व बगलामुखी मंदिर में महिलाओं की अधिक भीड़ रही. यहां महिलाओं ने माता की पूजा कर दीप जलाया व माता की आराधना की. यह सिलसिला रात तक चला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel