-खेलो इंडिया नेशनल सब जूनियर व जूनियर के लिए टीम रवाना-राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी में 2 से 7 अप्रैल के बीच होगी प्रतियोगिता
मुजफ्फरपुर.
खेलो इंडिया नेशनल सब जूनियर व जूनियर बालिका वूशु लीग, गुजरात के राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी में 2 से 7 अप्रैल तक होगी. यह आयोजन राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी व भारतीय वुशु संघ के तत्त्वावधान में हो रहा है. इसमें बिहार के विभिन्न जिले से 12 बालिकाएं सांडा और ताउलु स्पर्धा में भाग लेंगी. इसमें बिहार टीम में मुजफ्फरपुर की कृष्णा , सीतामढ़ी से निशा, नालंदा से शिल्पा, अपूर्वा रानी व अनिष्का प्रिया, बक्सर से खुशी, पश्चिमी चंपारण से पलक व वान्या, पटना से आनंदी राय, भागलपुर से कृतिका आनंद, दीया, अर्पिता दास हैं. इनके साथ कोच पश्चिमी चंपारण के आलोक कुमार व टीम मैनेजर की भूमिका मेें सीतामढ़ी से शशि भूषण झा भी गये हैं. यह जानकारी बिहार वुशु संघ की महासचिव सुमन मिश्रा ने दी. बिहार की बालिका वुशु टीम बरौनी अहमदाबाद ट्रेन से रवाना हुई. टीम को बिहार वुशु संघ के अध्यक्ष डॉ अमूल्य सिंह, उपाध्यक्ष मुकुटमनी, डॉ बी प्रियम संघ के सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं दीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है