मुजफ्फरपुर.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को बीआरएबीयू के अतिथिगृह परिसर में योग शिविर लगेगा. इसमें विवि के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. वीसी प्रो दिनेश चंद्र राय समेत विवि के अन्य अधिकारी भी इस शिविर में शामिल होंगे. आयोजन को लेकर सभी तैयारियां कर ली गयी हैं. यह आयोजन पहले दर्शनशास्त्र विभाग में होना था, लेकिन शुक्रवार को इसके आयोजन स्थल में बदलाव किया गया है. डीएसडब्ल्यू प्रो आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि योग शिविर में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों को शामिल होने के लिए कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है