22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आमजन की सुरक्षा के लिए योगाभ्यास जरूरी

आमजन की सुरक्षा के लिए योगाभ्यास जरूरी

प्रतिनिधि, सरैया जगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को आयुष मंत्रालय भारत सरकार मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान एवं नारायण सेवा स्थली सरैया के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 10 हस्ताक्षर कार्यक्रमों में से एक हरित योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. मौके पर आंवला वृक्ष पूजन के साथ पद्मश्री से सम्मानित किसान चाची राजकुमारी देवी, साहित्यकार गोपाल फलक, दक्ष चित्रकार आनंद जी, नगर पंचायत सरैया उपमुख्य पार्षद दिलीप राय, विनोद राय, रामबाबू साह सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. अतिथियों ने बताया कि हरित योग कार्यक्रम का उद्देश्य प्रकृति पर्यावरण की सुरक्षा करते हुए आम जन के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु योग के अभ्यास को सभी तक पहुंचाना है. एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने बताया कि योग निश्चित रूप से धरती की सुरक्षा, पर्यावरण की सुरक्षा और मानव स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए आवश्यक है. मौके पर योग प्रशिक्षिका डॉ कुमारी मालविका, विकास कुमार, योग प्रशिक्षक सीतामढ़ी डॉ उमेश कुमार उषाकर, मोकामा की छात्रा बाल योगी सुकृति नंदा, प्रमोद कुमार, विद्यानंद शारदा सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं, शिक्षक- शिक्षिकाएं,जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान विकास कुमार और बिट्टू कुमार ने अतिथियों को अंग वस्त्र एवं प्रतिभागियों को योग वस्त्र के साथ औषधि फलदार वृक्ष भेंट किया गया. कार्यक्रम संचालन संस्था के सचिव रूपक कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन रामबाबू साह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel