24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रशियन कोर्स में दाखिले के लिए 10 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

रशियन कोर्स में दाखिले के लिए 10 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

:: सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए चल रही है प्रक्रिया

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी रशियन विभाग में संचालित विभिन्न काेर्स में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसको लेकर विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है. विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ दिव्यम प्रकाश ने बताया कि रूसी भाषा विभाग की ओर से एक वर्षीय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (अंशकालिक) और दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. 10 जुलाई तक पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है. इसमें रूसी भाषा की बुनियादी से लेकर मध्य स्तर तक की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि रूसी भाषा दुनिया की प्रमुख भाषाओं में से एक है. यह संयुक्त राष्ट्र व शंघाई सहयोग संगठन जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की आधिकारिक भाषा भी है. उन्होंने कहा कि यदि आप रूस में उच्च शिक्षा (चिकित्सा, इंजीनियरिंग आदि) प्राप्त करना चाहते हैं. साथ ही रक्षा या सरकारी क्षेत्रों में नौकरी, प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कॅरियर या रूसी साहित्य और संस्कृति में रुचि रखते हैं तो यह पाठ्यक्रम आपके लिए अत्यंत उपयोगी है.

सर्टिफिकेट और डिप्लोमा के लिए यह है फी स्ट्रक्चर

रूसी भाषा विभाग से सर्टिफिकेट कार्यक्रम में दाखिला लेने पर 1250 रुपये प्रति सेमेस्टर शुल्क देना होगा. वहीं पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए 1500 रुपये प्रति सेमेस्टर फी रखा गया है. सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के लिए 12वीं उत्तीर्ण और पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट brabu.ac.in पर आवेदन लिया जा रहा है.

इन क्षेत्रों में रोजगार के मिल सकते हैं अवसर

रूसी भाषा सीखने के बाद छात्र-छात्राओं को रक्षा क्षेत्र में भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना, ब्रह्मोस, एचएएल, सरकारी क्षेत्र में विदेश मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, पर्यटन, वस्त्र मंत्रालय, मझगांव डॉक, गोवा शिपयार्ड, तकनीकी और व्यापार क्षेत्र में गूगल, ओरैकल, विप्रो, यूट्यूब, एक्सेंचर जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार का मौका मिल सकता है. वहीं शैक्षणिक क्षेत्र में स्कूलों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में शिक्षक व प्राध्यापक बनने, अंतरराष्ट्रीय नौकरियाें में रूस, अमेरिका, यूरोप के विभिन्न देशों में कार्य के अवसर प्राप्त हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel