26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : आप धर्म की रक्षा करें, धर्म आपकी रक्षा करेगा

Muzaffarpur : आप धर्म की रक्षा करें, धर्म आपकी रक्षा करेगा

प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के सुपना गांव में श्री हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ के तीसरे दिन सोमवार की रात वृंदावन से आये कथावाचक आचार्य श्री मणिकांत ठाकुर ने जीवन में पड़ोसी और संगति पर चर्चा की. कहा कि जीवन में संगति और पड़ोसी उच्च रखना चाहिए. संगति का प्रभाव विलक्षण होता है. संगति खराब होने पर नहीं चाहने पर भी बड़ी गलती हो जाती है. इसका उदाहरण देते हुए कहा कि महाभारत के युद्ध में कौरव के साथ सभी महारथी थे. लेकिन युद्ध में उनकी हार हो गयी. उसका एक ही कारण था कि उनकी संगति अच्छी नहीं थी. पांडवों की संगति अच्छी होने के कारण युद्ध में उनकी जीत हुई. पड़ोसी खराब होने पर उससे संपर्क नहीं रखो. संपर्क रखने पर अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा. उदाहरण देते हुए कहा कि समुद्र पर कभी भी पुल नहीं बनाया जा सकता है. लेकिन रावण के पड़ोस में रहने के कारण भगवान श्रीराम चंद्र जी ने समुद्र पर पुलिया बना लिया, जिससे समुद्र के अस्तित्व का नाश हो गया. वहीं लोगों को धर्म की रक्षा करने की बात कही. कहा कि आप धर्म की रक्षा करें, धर्म आपकी रक्षा करेगा. आचार्य श्री ठाकुर जी के प्रवचन से श्रोता मुग्ध दिखे. यज्ञ के तीसरे दिन विधायक अशोक कुमार सिंह ने भी आचार्य का आशीर्वाद लिया. मौके पर मोहन चौधरी, अरुण चौधरी, शंकर चौधरी, संजय चौधरी, निर्भय चौधरी, रिशु कुमार, प्रत्यूष कुमार, छोटन पासवान, मिठु पासवान, रविन्द्र चौधरी, राजू चौधरी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel