फोटो-माधव मुजफ्फरपुर वुशु संघ ने की आमसभा कार्यकारिणी समिति की भी हुई बैठक क्लब के सदस्यों ने रखे अपने विचार वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर वुशु संघ की आमसभा व कार्यकारिणी समिति की बैठक कलमबाग चौक स्थित होटल के सभागार में हुई. इसमें संघ के विभिन्न क्लब के सदस्यों ने भाग लिया. खेल के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, सभी सदस्यों ने खेल के विकास पर विचार रखे. जिला वुशु संघ के अध्यक्ष सह अंतरराष्ट्रीय कोच सुनील कुमार ने खिलाड़ियों के उत्तम प्रशिक्षण की व्यवस्था हेतु अनेक प्रकार के सुझाव दिए. सचिव ईशा मिश्रा ने अध्यक्ष की बातों का समर्थन किया. सचिव ने कहा कि समय के साथ बहुत बदलाव हुए हैं. ऐसे में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण में इन सभी के बारे में जानकारी देना जरूरी है. बैठक में अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव ईशा मिश्रा, जिला कार्यकारिणी समिति के सदस्यों में उपाध्यक्ष आनंद, सहसचिव निखिल सिंह, कोषाध्यक्ष गेशु, सदस्य आनंद, सपना, अजीत, रंजीत उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है