:: गमछा से लटका हुआ मिला शव :: साला की शादी में पहुंचे थे ससुराल प्रतिनिधि, मीनापुररामपुर हरि थाना क्षेत्र के छपड़ा गांव के युवक की मोहनपुर गांव में संदिग्ध स्थिति में ससुराल में मौत हो गयी. घटना बुधवार की 8.30 बजे रात के करीब की है. मृतक की पहचान मदारीपुर कर्ण पंचायत के छपड़ा गांव निवासी सिपाही राय के 42 वर्षीय पुत्र सुबोध राय के रूप में हुई है. सुबोध अपने साला की शादी के अवसर पर धर्मपुर पंचायत के मोहनपुर गांव के रामसोगारथ राय के यहां गये थे. सुबोध के साला रणवीर कुमार ने बताया कि मेरे भाई जयवीर की शादी थी. बहन एक सप्ताह पूर्व मेरे यहां शादी के अवसर पर आयी थी. बुधवार को बारात जाने के लिए मेरे बहनोई सुबोध कुमार आये. पता चला कि परिवार में विवाद हुआ था. मोहनपुर स्थित डेरा पर आकर गमछा से फांसी लगा ली. मेरा भगिना प्रियांशु ने आकर मेरे परिवार में इसकी सूचना दी कि पापाजी डेरा पर लटकल हैं. उन्हें आनन फानन में एसकेएमसीएच ले जाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मेडिकल में ही छपड़ा से पहुंचे मेरे बहनोई के घरवालों ने मेरी बहन व भगिना को जबरन अपने घर ले गये. किसी तरह कुछ लोग बारात गये और वहां मेरे भाई की शादी हुई. शादी में माहौल गम में बदल गया था. दूसरी तरफ मृतक सुबोध के परिजन का कहना है कि सुबोध मवेशी को चारा खिलाने के बाद शाम में साला की शादी में बारात जाने के लिए मोहनपुर गया था. उसकी पत्नी सीमा एक सप्ताह पूर्व ही मायके गयी थी. किसी बात को लेकर ससुराल वालों ने सुबोध की हत्या कर दी. मुझे बिना सूचना दिए मेडिकल ले गये. बाद में जानकारी मिली तब हमलोग मेडिकल पहुंचे. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा का कहना है कि घटना की मौखिक जानकारी है लेकिन किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. शव का पोस्टमार्टम हुआ है. लिखित आवेदन मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं सच्चाई का पता चल पाएगा. अग्रेतर कार्रवाई हो पाएगी . पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया है. मृतक सुबोध के तीन लड़के हैं जिसमें प्रियांशु (12) साहिल (9) व सुदिष्ट (7वर्ष) हैं. पत्नी सीमा देवी, मां सुशीला देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रोते रोते हाल बेहाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है