फोरलेन व रेल लाइन के बीच से बरामद हुआ शव कांटी. थाना क्षेत्र के दामोदरपुर रेलवे गुमटी से आगे फोरलेन और रेलवे लाइन के बीच रविवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव मिला़ मृतक की पहचान मोतिहारी निवासी रामजीवन ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई. सुबह में शव देखे जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. वार्ड सदस्य अखिलेश कुमार, अंकित श्रीवास्तव आदि ने शव की सूचना कांटी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद, संतोष कुमार सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की. मृतक की जेब से मिले आई कार्ड से मृतक की पहचान हो पायी. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम लिए एसकेएमसीएच भेजा. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक काफी दिनों से बैरिया में रहता था़ वर्तमान में वह दामोदरपुर में रह रहा था. लोगों ने बताया कि रंजन आर्केस्ट्रा डीजे में बिजली मिस्त्री का काम करता था. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि दामोदरपुर में फोरलेन और रेल लाइन के बीच एक युवक का शव बरामद किया गया है. प्रथमदृष्टया नशे की हालत में रेलवे लाइन पार करते समय गिरने के कारण सिर में चोट लगने से मौत होना प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आवेदन मिलने पर उसके आधार पर छानबीन के बाद कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है