25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : युवक की चाकू गोदकर हत्या, शव मक्के के खेत से बरामद

Muzaffarpur : युवक की चाकू गोदकर हत्या, शव मक्के के खेत से बरामद

गायघाट, प्रतिनिधि थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी. युवक की पहचान गायघाट निवासी स्व शुलेन्द्र साह के पुत्र राजदीप उर्फ मुन्ना (22) के रूप में हुई है. युवक बीए का छात्र था. जानकारी के अनुसार, गायघाट हाइवे चौक के समीप सियारी धार के किनारे हनुमान नगर चौर में खून से लथपथ युवक का शव देखने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा़ इसके बाद लोगों ने युवक की पहचान की़ युवक के गले पर धारदार हथियार गहरा घाव था. युवक के दाएं हाथ की चार अंगुलियां भी कटी थीं. युवक का शव मक्के के खेत से बरामद किया गया. शव के पास चारों ओर खून बिखरा पड़ा था. सूचना पर थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह दलबल के साथ पहुंचे़ जांच में पाया गया कि शव से करीब सौ मीटर दूर युवक का चप्पल व खून बिखरा पड़ा हुआ था. ऐसा लगता था कि युवक पर उसी जगह पर हमला किया गया था. वहां से भागने के बाद युवक उस स्थान पर गिर पड़ा और अत्यधिक खून रिसाव व घायल होने के कारण उसकी मौत हो गयी. युवक का मोबाइल गायब था. हत्या का कारण का पता नहीं चल सका है. गायघाट चौक पर देखा गया था युवक कुछ स्थानीय लोगों का कहना था कि युवक को करीब ढाई बजे गायघाट चौक पर देखा गया था. कुछ लोग मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे थे तो कुछ स्मैकियों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कर रहे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या की घटना की बारीकी से जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जायेगा. मां चाय दुकान चलाकर पढ़ाती थी राजदीप तीन बहनों का इकलौता भाई था. जब वह छोटा था, तभी पिता की मौत हो गयी थी. उसके पिता बंदरा के निवासी थे. उनकी मौत के बाद मां ने ही राजदीप का पालन-पोषण किया़ गायघाट पुरानी चौक पर चाय का दुकान चलाकर बेटे को पढ़ाया भी. लोगों का कहना था कि वह काफी होनहार लड़का था. खाली समय में वह अपनी मां को दुकान में सहायता भी करता था. हत्या के बाद उसकी मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel