मुजफ्फरपुर. सीबीएसइ स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी को नियमित आना होगा. नौंवी से 12 वीं के विद्यार्थी नियमित रूप से स्कूल नहीं आयेंगे तो नामांकन रद्द की कार्रवाई होगी. रविवार को सीबीएसइ की नाॅन अटेंडिंग पर सख्ती को लेकर निजी स्कूलों की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि कोचिंग एक्ट को सख्ती से लागू कराने के लिए स्कूलों के प्रतिनिधि डीएम से मिलेंगे. सीबीएसइ से संबद्ध स्कूलों की बैठक प्रिस्टाइन स्कूल में हुई. अभिभावकों से अपील की गई कि नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें. कोचिंग एक्ट को सख्ती लागू करने के लिए सतीश कुमार झा और प्रमोद कुमार को अधिकृत किया गया. मौके पर अरुण कुमार, शरत लहौरी सहित 40 से अधिक स्कूलों के प्रतिनिधि शामिल थे.
जिले में 32 शिक्षा सेवकों के चयन प्रक्रिया शुरू, गाइड लाइन जारी
मुजफ्फरपुर.
जिले में 32 शिक्षा सेवकों के चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जून तक चयन प्रक्रिया पूरी करनी है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस संबंध में विशेष गाइड लाइन जारी किया है. जहां सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है. चयन की प्रक्रिया 15 जून तक पूरा होगा. वहीं अधूरे सर्वेक्षण कार्य वाले स्थल पर 30 जून तक चयन होगा. साक्षरता डीपीओ संजय कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है