अंडौल में वाहन जांच के दौरान राजेपुर पुलिस ने की कार्रवाई प्रतिनिधि, साहेबगंज राजेपुर पुलिस ने मंगलवार को अंडौल में वाहन जांच के दौरान नवानगर के मकड़ीटोला निवासी कृष्णा कुमार को एक देसी कट्टा, एक गोली, लूट की बाइक व एक टैब के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उसके तीन साथी भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष राधेश्याम ने बताया कि उसने साहेबगंज व बरुराज थाना क्षेत्र में बाइक चोरी व छिनतई की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है