मोतीपुऱ कथैया थाना क्षेत्र के जसौली में ग्रामीण बैंक लूटने के प्रयास मामले में भ्रामक खबर चलाने के आरोप में पुलिस ने एक यूट्यूबर मनीष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि आरोपी यूट्यूबर मनीष कुमार बरियारपुर ओपी क्षेत्र के फिरोजपुर गांव का रहने वाला है. भ्रामक खबर चलाने के आरोप में मनीष कुमार के खिलाफ कथैया थाने में एफआइआर दर्ज की गयी थी. इसी को लेकर कार्रवाई की गयी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है