28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मरीज की मौत पर हंगामा, क्लिनिक पर िकया पथराव

हिलसा (नालंदा) : हाइड्रोसील के ऑपरेशन में डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया. प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. घटना हिलसा शहर के काली स्थान सैदाबाजर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में हुई. इस मामले में हिलसा थाने में एक डॉक्टर सहित अन्य […]

हिलसा (नालंदा) : हाइड्रोसील के ऑपरेशन में डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया. प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. घटना हिलसा शहर के काली स्थान सैदाबाजर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में हुई. इस मामले में हिलसा थाने में एक डॉक्टर सहित अन्य कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं.

सूत्रों के अनुसार, चिकसौरा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी देवन राम के पुत्र अरविंद राम बुधवार को हाइड्रोसील का इलाज के लिए हिलसा शहर के काली स्थान सैदाबाजर स्थित स्वाति नामक नर्सिंग होम में डॉक्टर ओमप्रकाश से संपर्क किया. जहां डॉक्टर ने हाइड्रोसील का ऑपरेशन करने की बात कहा. डॉक्टर के सलाह के अनुसार मरीज उक्त नर्सिंग होम में भर्ती हो गया. इसके बाद डॉक्टर ओमप्रकाश के द्वारा हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद से ही मरीज की हालत बिगड़ने लगी.

जहां परिजन काफी घबराने लगा और डॉक्टर से मरीज की हालत बिगड़ने की शिकायत की तो डॉक्टर ने बोले की धैर्य रखो, मरीज को कुछ नहीं होगा. सब ठीक-ठाक है. लेकिन डॉक्टर के आश्वासन के बावजूद मरीज का पेट फूलने लगा था. शरीर में सूजन बढ़ने लगा. हालत बिगड़ते देख परिजन ने डॉक्टर से रेफर करने की आरजू विनती की, लेकिन कुछ नहीं सुना गया.

अंत में डॉक्टर ओम प्रकाश मरीज की हालत नाजुक देखते हुए पेट में गैस की वजह से फूलने की बात कहते हुए मरीज के मुंह के द्वारा पेट में एक पाइप डाला गया पाइप डालते ही मरीज के
मुंह से ब्लड की तेज गति से ब्लड निकलने लगा तब परिजनों के अंदर पनप रहे गुस्सा को देखते हुए डॉक्टर ने आनन-फानन में गुरुवार को पटना रेफर कर दिया. जहां मरीज की मौत रास्ते में ही हो गयी.
क्लिनिक छोड़ कर भाग गया डॉक्टर
नर्सिंग होम के डॉक्टर को जैसे ही पता चला की मरीज की मौत हो गयी हैं. क्लिनिक में कार्यरत डॉक्टर व कर्मियों में हड़कंप मच गया. सभी क्लिनिक छोड़ कर भाग गये. थोड़ी देर में ही मरीज का लाश के साथ दर्जनों आक्रोशित लोग उक्त नर्सिंग होम पर पहुंचा और पथराव करते हुए नर्सिंग होम में हमला कर दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आरके झा दल बल के साथ मौके पर पहुचे और कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए आक्रोशित लोगों को शांत कराया. इस सबंध में थानाध्यक्ष आरके झा ने बताया की छोटे भाई सुजय कुमार ने नर्सिंग होम के डॉक्टर ओमप्रकाश एवं सहायक डॉ गुंजन कुमार समेत अन्य स्टाफ पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel