23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में दरोगा ने सर्विस पिस्टल से खुद को मारी गोली, मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप

Bihar News: बिहार के नालंदा में एक दारोगा ने खुद के सिर में अपनी ही सर्विस पिस्टल से गोली मार ली. मंगलवार शाम को हुई इस घटना के बाद पूरे थाना परिसर में हड़कंप मच गया. इधर, पुलिस हर एंगल से घटना की जांच में जुटी है.

Bihar News: बड़ी खबर बिहार के नालंदा से है जहां, एक दारोगा ने खुद के सिर में अपनी ही सर्विस पिस्टल से गोली मार ली. घटना मंगलवार देर शाम की है. जहां, जिले के हरनौत थाने में एएसआई राम पुकार यादव ने खुद को गोली मार ली. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल राम पुकार यादव को आनन-फानन में स्थानीय पुलिसकर्मी ने कल्याण बीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद पटना हायर सेंटर में रेफर कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

आनन-फानन में पहुंचे अन्य पुलिस अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-2 समेत अन्य पुलिस अधिकारी थाने में पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए. शाम 7 बजे के करीब नालंदा एसपी भारत सोनी भी हरनौत थाना पहुंचे. थाना परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मुख्य गेट को बंद कर दिया गया. घटना को लेकर सदर एसडीपीओ 2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि, थाना के पीछे बने बाथरूम की तरफ गोली चलने जैसी आवाज आने पर थाना में उपस्थित सभी पदाधिकारी दौड़कर गए. जिसके बाद देखा कि, सहायक पुलिस निरीक्षक राम पुकार यादव ने खुद को अपने ही सर्विस पिस्टल से गोली मार ली है.

पुलिस हर एक पहलुओं पर कर रही जांच

सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने यह भी बताया कि, इलाज के लिए राम पुकार यादव को पटना ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए IGIMS भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि, इस पूरी घटना को लेकर वरीय पुलिस अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं और मामले की गहन रूप से जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि, दारोगा ने खुदकुशी की कोशिश क्यों की. खैर, पुलिस इसे लेकर कई पहलुओं पर जांच कर रही है. इधर, इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. साथ ही साथी पुलिसकर्मी भी पूरी तरह से स्तब्ध हैं.

Also Read: Bihar Weather: बंगाल की खाड़ी में बन रहा ‘साइक्लोन’, बिहार में भी खूब तांडव मचाएगी बारिश

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel