Rajgir Cricket Stadium: बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कुल 41 प्रस्तावों पर मुहर लगी. इन्हीं में से एक खास फैसला खेल क्षेत्र को लेकर भी लिया गया है. जो राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात बन सकता है. राजगीर स्थित खेल अकादमी के निर्माण और विकास के लिए सरकार ने 1131 करोड़ रुपये की बड़ी राशि स्वीकृत की है. इस बजट से न केवल आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा, बल्कि अकादमी में अन्य जरूरी खेल सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी.
72,843 वर्ग मीटर जमीन पर बनेगा स्टेडियम
करीब 72,843 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बन रहे इस स्टेडियम में लगभग 40,000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का आनंद ले सकेंगे. इसका डिज़ाइन ऐसा तैयार किया जा रहा है जिससे यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच भी आसानी से कराए जा सकें. इसके अलावा इस स्टेडियम को समय पर और बेहतरीन ढंग से तैयार करने के लिए सात अलग-अलग एजेंसियों की टीमें दिन-रात काम कर रही हैं.
पुणे और मोकामा की मिट्टी से बन रही पिच
यहां कुल 13 पिच बनाई जा रही हैं. इनमें से 7 पिच मोकामा की काली मिट्टी से और 6 पिच पुणे की लाल मिट्टी से तैयार हो रही हैं. मोकामा की मिट्टी में चिकनाई ज्यादा होती है, जिससे गेंद पिच पर अच्छी उछाल लेती है. वहीं, खास किस्म की घास लगाई जा रही है, जिससे खिलाड़ियों को बेहतरीन खेल अनुभव मिलेगा और मैच और भी रोमांचक बनेंगे.
मुख्य पवेलियन में होगी सारी व्यवस्था
राजगीर के क्रिकेट स्टेडियम में एक पांच मंजिला पवेलियन बन रहा है. जो करीब 14295 वर्गमीटर में फैला होगा. इसमें खिलाड़ियों, अंपायरों, पत्रकारों और खास मेहमानों के लिए अलग-अलग इंतजाम होंगे. यहां जिम, स्पा, कपड़े धोने की सुविधा, फिजियोथेरेपी रूम और इलाज के लिए मेडिकल सेंटर भी तैयार किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों को हर सुविधा एक ही जगह मिल सके.
मीडिया के लिए खास इन्तेजाम
इस क्रिकेट स्टेडियम में मीडिया और कमेंट्री के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां थर्ड अंपायर रूम, कैमरा के लिए प्लेटफॉर्म, टीवी और रेडियो के लिए कमेंट्री रूम तैयार किए जा रहे हैं, जिससे मैच का प्रसारण और भी बेहतर हो सके. इसके अलावा कॉरपोरेट मेहमानों के लिए लग्ज़री बॉक्स बनाए जा रहे हैं. यहां निजी बालकनी वाले कमरे (सूइट) भी होंगे, जहां से आराम से बैठकर मैच देखा जा सकेगा. छत से भी दर्शक मैच का आनंद ले सकेंगे.
शानदार होगी बैठने की व्यवस्था
इस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों के लिए आधुनिक और आरामदायक बैठने की व्यवस्था की जा रही है. स्टेडियम में कुल चार पवेलियन बनाए जा रहे हैं, जिनमें करीब 38,900 लोग एक साथ बैठकर मैच का आनंद ले सकेंगे. बता दे की इनमें से दो पवेलियन सामान्य दर्शकों के लिए होंगे, इसके अलावा दक्षिण दिशा में बनाया जा रहा मुख्य पवेलियन पांच मंजिला होगा. बाकी तीन पवेलियन दो मंजिला होंगे. हर पवेलियन में फूड कोर्ट, लिफ्ट, और शौचालय जैसी सुविधाएं दी जाएंगी ताकि दर्शकों को किसी तरह की परेशानी न हो.
आधुनिक होगी ड्रेनेज सिस्टम
राजगीर स्टेडियम में बारिश से मैच न रुके, इसके लिए आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम लगाया जा रहा है. मैदान पर घास बिछाने का काम पूरा हो चुका है और ग्राउंड व पवेलियन का निर्माण अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य है.
(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)