26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नालंदा में संत जोसेफ अकादमी के प्रिसिंपल को मारी गोली, ड्रग्स के खिलाफ छेड़ रखा था मुहिम

Bihar Crime: गोली कमर के नीचे जांघ के पास लगी है. वारदात के वक्त वो अपने परिवार के साथ जमशेदपुर की बस पकड़ने के लिए निकले थे.

Bihar Crime: नालंदा. संत जोसेफ अकादमी के प्रिसिंपल को अपराधियों ने देर रात गोली मार दी है. वो ड्रग्स के खिलाफ मुहिम छेड़ रखे थे. अज्ञात हमलावरों ने गुरुवार की देर रात दीपनगर थाना क्षेत्र के देवधा गांव स्थित भवानी होटल के पास संत जोसेफ अकादमी के प्राचार्य व रोटरी क्लब ऑफ तथागत के अध्यक्ष जोसेफ टीटी उर्फ बाबू सर को गोली मार दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि करीब 8:30 बजे पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. आज ही उन्होंने ड्रग्स के खिलाफ प्रेस वार्ता की थी और रात होते ही उन्हें गोली मार दी गयी.

कमर के नीचे जांघ में लगी है गोली

गोली लगने से जोसेफ टीटी उर्फ बाबू सर बुरी तरह घायल हो गये. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि गोली कमर के नीचे जांघ के पास लगी है. वारदात के वक्त वो अपने परिवार के साथ जमशेदपुर की बस पकड़ने के लिए निकले थे. कार को ड्राइवर चला रहा था. जैसे ही वो अपनी कार से उतरे तभी इस दौरान पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने ऊपर गोली चला दी. गोली कमर के नीचे जांघ में लग गयी और गोली लगने के बाद बाबू सर वही गिर गये. जिसके बाद किसी तरह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका चल रहा है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

गुरुवार की सुबह ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी थी कि ड्रग्स के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 25 जनवरी को श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से मैराथन दौड़ निकाला जाएगा. उसमें युवाओं को ड्रग्स से मुक्ति दिलाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस मामले में नालंदा के एसपी भारत सोनी ने बताया कि गोली निकाला जा चुका है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel