24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर में ट्रक और बाइक में सीधी टक्कर, प्रयागराज जा रही महिला समेत तीन की मौत

Rajgir: इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेजा जा रहा है. इस दुर्घटना में एक युवती की भी मौत हुई है. जिसकी समाचार लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पाई थी.

Rajgir: राजगीर. शहर के राजगीर आयुध निर्माणी बाईपास सड़क मार्ग स्थित धर्मकांटा के समीप ट्रक और बाइक में हुई सीधी टक्कर बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों की पहचान राजगीर थानाक्षेत्र के लहुआर के टोला लक्ष्मीपुर निवासी स्व बिंदेश्वरी यादव के 20 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार, संजय यादव के 18 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के रूप में की गयी है. इस दुर्घटना में एक युवती की भी मौत हुई है. जिसकी समाचार लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पाई थी.

प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन जा रही थी महिला

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है. सभी को अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर लाया गया है. इस दौरान अस्पताल में मौजूद मृतक के स्वजनों में चचेरे भाई पप्पु कुमार ने बताया कि ये लोग प्रयागराज महाकुंभ मेला स्नान को लेकर,बाईक से राजगीर रेलवे स्टेशन जा रहे थे. स्टेशन जाने के दौरान अचानक विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.

पुलिस जांच में जुटी

मृतक अज्ञात युवती के पास से पुलिस ने एक बिना सिम का कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया है. उसकी छानबीन की जा रही थी. अस्पताल में मौजूद राजगीर के सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार, थानाध्यक्ष रमण कुमार तथा एसआई आशीष कामत सहित सशस्त्र पुलिस बल मौजूद हैं. अनुमंडलीय अस्पताल का माहौल मृतकों के स्वजनों की चीख पुकार से गमगीन मर्माहत हो गया है. इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेजा जा रहा है.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel