22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नालंदा पुलिस ने लूट की साजिश को किया नाकाम, 6 अपराधी गिरफ्तार

Bihar Crime: नालंदा जिले में नूरसराय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने लूट की योजना बना रहे 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं. मुख्य आरोपी पृथ्वी राज हाल ही में जेल से रिहा हुआ था.

Bihar Crime: नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों ने बिहटा-सरमेरा रोड पर लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी. पुलिस ने इनसे अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए.

संदिग्ध वाहन की जांच से मिली सफलता

नूरसराय थाना प्रभारी रजनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाया, जिसके दौरान एक सफेद सुजुकी अर्टिगा कार में सवार पांच संदिग्धों को पकड़ा. पूछताछ के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी पृथ्वी राज के घर से अवैध हथियार बरामद किए.

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी

मुख्य आरोपी पृथ्वी राज (21), जो हाल ही में जेल से रिहा हुआ था, की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से हथियार और कारतूस बरामद किए. पुलिस के अनुसार, ये अपराधी इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में डब्लू कुमार (19), शिवशंकर कुमार (22), और अजित कुमार (22) भी शामिल हैं.

पहले से दर्ज हैं संगीन मामले

पृथ्वी राज और उसके अन्य साथियों पर पहले भी हत्या के प्रयास, लूट और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे संगीन मामलों में गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अन्य फरार अपराधियों की तलाश तेज कर दी है.

ये भी पढ़े: ऑनलाइन जुए का भंडाफोड़, पुलिस ने 5 लोगों को दबोचा, मास्टरमाइंड फरार

फरार अपराधियों की तलाश जारी

पुलिस ने मामले में नूरसराय थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है, और पूरे गिरोह के खिलाफ कार्रवाई को तेज़ किया गया है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel