26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nalanda News: शहर के कोचिंग संस्थानों में चला जांच अभियान, अधिकतर संस्थान बंद मिले

Nalanda News: दिल्ली ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे के बाद बिहार में नालंदा प्रशासन भी ऐक्टिव हो गई है. नालंदा डीएम ने जिले में चल रहे कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने का निर्देश दिया है.

Nalanda News: दिल्ली ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे के बाद बिहार में नालंदा प्रशासन भी ऐक्टिव हो गई है. नालंदा डीएम ने जिले में चल रहे कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने का निर्देश दिया है.

जांच के लिए निरीक्षण टीम का गठन हुआ

इस जांच प्रकिया के लिए एसडीओ ने टीम का गठन किया है. आज शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया गया है. जिसमें अग्नि सुरक्षा उपाय, शिकायत निवारण के लिए उपाय, संस्थानों के सुरक्षा माणकों और और बाकी के महत्वपूर्ण पहलुओं की जांच की गई. इस निरीक्षण के दौरान अधिकतर कोचिंग संस्थानों में ताला लटका नजर आया. जो कोचिंग संस्थान खुले थे उन्मे जब जांच किया गया तो उन्मे जो कमी प्रशासन को दिखी तो उन्हें नोटिस जारी किया गया.

ये भी पढ़े: मारपीट में घायल विकास मित्र की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

एसडीओ ने क्या कहा

एसडीओ अभिषेक पलासिया ने बताया कि जिन कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा में कमी पायी गई या निबंधन नहीं है उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है. और इसके बाद उनपर कार्रवाई होगी. जिन कोचिंग संस्थानो पर ताला लटका मिला है उनपर भी कार्रवाई की जाएगी.  यह निरीक्षण अभियान जारी रहेगा जो कोई भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ आइ होगी. जांच के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमित्ता, सुरक्षा मानकों में कमी पायी जाएगी उसके खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा. 

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel