Storm News: बिहारशरीफ में गुरुवार को लगभग 3:45 बजे आई भयानक आंधी- तूफान से जान माल की भारी क्षति हुई है. इस आंधी- तूफान के साथ भारी बारिश के कारण दिन में ही लगभग एक घंटे के लिए अंधेरा छा गया. लोग जान बचाने के लिए जहां-तहां छिपने लगे, हालांकि इस दौरान कहीं पेड़ से दबकर तो कहीं दीवार से दबकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल है. इनमें से सर्वाधिक 9 लोग मानपुर थाना क्षेत्र के नगवा गांव में मंदिर के ऊपर पेड़ गिरने से मारे गए हैं. इसके अलावा इस्लामपुर प्रखंड के जैतीपुर में पुल के नीचे छिपे दादी तथा उनके दो पोतों की मौत दीवार से दबकर हो गई है.
पतंग की तरह उड़ गए घरों के छत
सिलाव प्रखंड क्षेत्र में भी दो लोगों की मौत पेड़ से दबकर हुई है. बेन प्रखंड में एक तथा गिरियक प्रखंड के दुर्गापुर में एक बच्चे की मौत पेड़ से दबकर हुई है. इसी प्रकार रहुई प्रखंड के देकपुरा गांव में बोझा बांध रहे मां बेटे की मौत मुर्गी फार्म की दीवार से दबकर हो गई है. इस भयानक आंधी तूफान में कई लोगों के घर गिर गए हैं. दर्जनों घरों के छप्पर, टीन के सेड, छतों पर लगी सोलर प्लेट तथा दुकानों की साइन बोर्ड आदि पतंग की तरह उड़ गये हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 13 जिलों में आंधी-तूफान और सभी जिलों में अगले 24 घंटे भयंकर बारिश का अलर्ट, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट
अलर्ट मोड में रहने का निर्देश
नालंदा में लगभग एक दर्जन से अधिक वाहनों पर पेड़ गिर गये हैं. डीएम और एसपी आवास में भी दो विशालकाय पेड के गिरने से आवागमन अवरुद्ध हो गया है. इसी प्रकार महाबोधि महाविद्यालय नालंदा में लगाए गए दर्जनों सोलर प्लेट उड़ गए कॉलेज को लगभग 50 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जिले में आई इस आपदा को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी डॉक्टर तथा कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. एंबुलेंस को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन के द्वारा आपातकालीन नंबर भी जारी किये गये है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बिहार शरीफ में जलजमाव से स्थिति गंभीर
जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में भी हालात बेहद खराब हैं. रांची रोड सहित कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. नालों की सफाई समय पर नहीं होने के कारण सड़कों पर पानी भर गया है. जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई दुकानों और घरों में भी पानी घुस गया है. प्रशासन द्वारा पंपिंग सेट लगाकर जलनिकासी की कोशिश की जा रही है, लेकिन पानी अधिक होने के चलते प्रयासों में बाधा आ रही है. डीएम आवास तथा एसपी आवास में भी पेड़ गिर जाने से आवागमन अवरुद्ध हुआ है.
किस क्षेत्र में कितने लोग मरे
बिहार शरीफ के नगमा में 6 , बिशनपुर एक ,चैनपुरा दो, रहुई में मोरा तालाब में एक ,अंबा में दो , इस्लामपुर में धेखवारा में तीन, गिरियक में दुर्गापुर एक, सिलाव नालंदा खंडहर एक ,गुरावा एक, बेन में गुल्ला विगहा में एक , नूरसराय में रसलपुर एक लोग की मौत हो गई.
डॉक्टर्स की टीम बनाई गई
डीएम के द्वारा सभी मृतकों को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके लिए चिकित्सकों की विशेष टीम बनाई गई है. घायलों का इलाज भी टीम बनाकर कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार सभी पीड़ितों को आपदा प्रबंधन के अंतर्गत अनुग्रह अनुदान भुगतान करने की कार्रवाई की जा रही है .