23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: स्कूल में हेडमास्टर को गोली मारने वाले के कपड़े-गमछे का रंग बना मुद्दा, तेजस्वी का पीएम मोदी पर निशाना

बिहार के नालंदा में स्कूल के अंदर घुसकर हेडमास्टर को गोली मारने वाले अपराधी के कपड़े के रंग का जिक्र करके तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोला है.

बिहार के नालंदा में बेखौफ अपराधी ने स्कूल के कार्यालय में घुसकर प्रभारी हेडमास्टर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हालांकि इस हमले में प्रधानाध्यापक बाल-बाल बच गए. लेकिन स्कूल के अंदर घुसकर इसतरह बेखौफ होकर शिक्षक पर गोली चलाने की घटना ने स्कूल के अन्य शिक्षकों व कर्मियों की चिंता बढ़ा दी है. एकतरफ जहां इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है तो वहीं दूसरी ओर अब इस घटना पर सियासी रंग भी चढ़ने लगा है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमलावर के परिधान के रंग का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

ALSO READ: Job News: बिहार के 15 जिलों में रोजगार मेला लगेगा, जॉब पाने का बड़ा मौका, जानिए अलग-अलग तारीख..

प्रभारी हेडमास्टर को मारी गोली

बुधवार को एक अपराधी नालंदा जिले के तेल्हाड़ा प्लस टू हाई स्कूल में घुसा और प्रभारी हेडमास्टर संतोष कुमार को निशाना बनाकर उनके कार्यालय में घुसकर उसने गोलीबारी की. प्रधानाध्यापक के बेहद करीब जाकर उसने गोली चलायी. हालांकि वो निशाना चूक गया और लगातार की गयी दो फायरिंग में गोली कमरे में रखे आलमारी से टकराकर हेडमास्टर के पैर में लगी. हालांकि हेडमास्टर की जान बाल-बाल बची. सुबह साढ़े 9 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया.

अपराधी के कपड़े और गमछे के रंग का जिक्र

प्रभारी हेडमास्टर जहानाबाद जिले के काको थाना के नोन्ही गांव निवासी संतोष कुमार हैं. इधर, एकतरफ जहां पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है तो दूसरी तरफ अब इस घटना ने सियासी रंग भी ले लिया है. राजद नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए इस घटना के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने अपराधी के परिधान के रंग का जिक्र किया है.

तेजस्वी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा

दरअसल, गोली चलाने वाला अपराधी पीले रंग की टीशर्ट और कंधे पर केसरिया रंग का गमछा रखे हुए वायरल वीडियो में दिखा है. तेजस्वी यादव के पोस्ट में परिधान के संदर्भ में लिखा गया है कि ‘प्रधानमंत्री जी तो अपराधियों के कपड़े और गमछे का रंग देख कर इसे राम राज्य ही कहेंगे’.

दो नाबालिग आरोपित गिरफ्तार

बता दें कि गोली लगने से घायल प्रभारी हेडमास्टर संतोष कुमार एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती हैं. वो पिछले 22 सालों से तेल्हाड़ा हाइस्कूल में कार्यरत हैं.विद्यालय में पढ़ाई व अनुसाशन का माहौल उन्होंने बनाया है और कड़क स्वभाव के कारण वो लगातार कुछ लोगों को खटकते रहे हैं. वहीं इस मामले में पुलिस ने CCTV खंगाला है. तीन नामजद आरोपित बनाए गए हैं जिनमें दो नाबालिग नामजदों की गिरफ्तारी भी हुई है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel