27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: शादी से लौट रही थी बारात, भयंकर सड़क हादसे ने पल भर में छिन लिया पूरा परिवार

Bihar: नवादा जिले में शादी से लौट रही बारात को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे ने परिवार को एक साथ जोड़ने की खुशी को मातम में बदल दिया.

Bihar: बिहार के नवादा जिले में शनिवार की रात एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने शादी की खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया. बारात से लौट रही एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

कार के उड़े परखच्चे, चीख-पुकार से कांपा इलाका

हादसा नवादा शहर के केएलएस कॉलेज के पास कोनिया इलाके में हुआ. बारात से लौट रही कार जैसे ही कॉलेज के पास पहुंची, सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और इलाके में अफरातफरी मच गई. कार में सवार सभी लोग बुरी तरह फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया.

तीन की मौत, दो की हालत नाज़ुक

मृतकों की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के छोटी पाली गांव निवासी पूर्व मुखिया पंकज चंद्रवंशी, ड्राइवर धीरेंद्र कुमार और रंजीत कुमार के रूप में हुई है. वहीं दुर्गा प्रसाद सिंह और जैनेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों का इलाज विम्स पावापुरी में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

बारात लौट रही थी घर

बताया जा रहा है कि छोटी पाली गांव निवासी गणेश शंकर विद्यार्थी के पुत्र राहुल कुमार की बारात रूपो के धनवा गांव गई थी. रात को लौटते समय यह हादसा हुआ। परिवार और गांव में इस घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है.

Also Read: पटना में छात्रों को सरकारी नौकरी पाने के मिले मंत्र, इस रणनीति पर की तैयारी तो ऐसे मिलेगी सफलता

ट्रक ड्राइवर फरार, पुलिस ने शुरू की जांच

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक की पहचान कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel