23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 साल से फरार नक्सली गिरफ्तार, सैकड़ो कांडों में थी पुलिस को आरोपी की तलाश

औरंगाबाद: 13 साल से सैंकड़ों कांडों में फरार चल रहे नक्सली को आमस पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है.

औरंगाबाद: 13 साल से सैंकड़ों कांडों में फरार चल रहे नक्सली को आमस पुलिस ने औरंगाबाद जिला के मदनपुर से गिरफ्तार किया है. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने दिया. उन्होंने कहा कि गया पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली कि कई कांडों में वांछित फरार चल रहा नक्सली औरंगाबाद जिला के सलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा बीघा गांव निवासी रामप्रवेश यादव मदनपुर में है. सूचना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एक विशेष टीम गठित किया. जिसमें एएसपी शेरघाटी 1 के साथ आमस थाने की पुलिस एवं अन्य कर्मी को शामिल किया गया. इसके बाद पुलिस मदनपुर छापेमारी करने पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. 

Untitled Design 2025 02 02T181727.966
एएसपी शैलेंद्र सिंह

13 साल पहले हथियार का भय दिखाकर की थी लूटपाट

नक्सली को पकड़ने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम रामप्रवेश यादव बताया. उन्होंने बताया कि रामप्रवेश यादव के खिलाफ आमस थाना कांड संख्या 88/11 दर्ज है. उन्होंने कहा कि रामप्रवेश ने 17 जून 2011 को जीटी रोड पर हथियार का भय दिखाकर ट्रकों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सैकड़ो कांडों में थी पुलिस को आरोपी की तलाश

इसके साथ ही दर्जन भर से अधिक ट्रैकों में आग लगा दी थी. इस पर आर्म्स एक्ट 17 सीएलए सहित विभिन्न संगीत धाराओं में औरंगाबाद जिला के मदनपुर, सलैया, गोह, रफीगंज, ढिबरा, देव, पौथु, गया जिला के आमस, रोशनगंज थाना में 17 सीएलए एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है. एएसपी ने कहा कि पुलिस के हत्थे चड्ढा नक्सली ने उक्त घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार को मिली है ब्राउन और ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की सौगात, जानिए दोनों में क्या है अंतर  

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel