Bihar Politics : बिहार में विपक्ष के नेता लगातार इस बात का दावा कर रहे हैं कि इस बार का विधानसभा चुनाव बीजेपी अपने दम पर लड़ेगी और चुनाव के बाद नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनाएगी. हालांकि बीजेपी के प्रदेश स्तर के सभी नेता इस बात से इंकार कर चुके हैं. सभी ने कहा कि नीतीश कुमार सीएम हैं और आगे भी रहेंगे. इसी कड़ी में बिहार दिवस के मौके पर महाराष्ट्र पहुंचे बिहार सरकार में मंत्री संजय सरावगी ने मीडिया से बात की. उनसे पत्रकारों ने जब सीएम नीतीश कुमार को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और बिहार का नेतृत्व कर रहे हैं.
नीतीश कुमार की अगुवाई में लड़ेंगे चुनाव : संजय सरावगी
पत्रकारों ने जब उनसे चुनाव को लेकर सवाल किया तो सरावगी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और जाहिर है कि हम उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. इसलिए किसी को मन में कोई शंका नहीं रखनी चाहिए. वहीं, पत्रकारों ने जब उनसे सीएम के स्वास्थय को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं. उन्होंने हाल ही में प्रगति यात्रा निकाली थी. वह बिहार के सभी जिलों में गए. जिलों में चल रही विकास परियोजना को देखा, जहां भी जरूरत पड़ी, वहां अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वस्थ हैं और बिहार का नेतृत्व कर रहे हैं.
मंत्री ने सोशल मीडिया पर दी बिहार दिवस की बधाई
इससे पहले संजय सरावगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “बिहार दिवस के अवसर पर “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान आज मुंबई प्रवास के क्रम में स्टेट गेस्ट हाउस में बिहार के प्रवासी भाइयों से मुलाक़ात कर बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्रगति पर चर्चा की.”