Airports in Bihar: सीएम नीतीश कुमार की सरकार बिहार में हवाई यात्रा सर्विस को विस्तार देने के लिए कुल 15 नए एयरपोर्ट शुरू करने की योजना पर जोर-शोर से काम कर रही है. बिहार में फिलहाल पटना, गया और दरभंगा में एयरपोर्ट है, जहां से यात्री फ्लाइट पकड़ सकते हैं. इन तीनों में से सिर्फ पटना एयरपोर्ट से ही लोग देश के बड़े एयरपोर्ट्स के लिए फ्लाइट ले पा रहे हैं. दरभंगा और गया से फ्लाइट सेवाएं केवल कुछ शहरों तक ही सीमित हैं. बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया था कि पूर्णिया में एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जल्द ही सीमांचल क्षेत्र से भी विमान सेवा शुरू हो जाएगी.
इन इलाकों में बनेगा एयरपोर्ट
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार विधानसभा में अपने बजट भाषण में घोषणा की कि नीतीश सरकार नालंदा के राजगीर, भागलपुर के सुल्तानगंज और पूर्वी चंपारण के रक्सौल में तीन नए एयरपोर्ट बनाने जा रही है. इसके अलावा राज्य में सात छोटे एयरपोर्ट का भी निर्माण किया जायेगा. छोटे हवाई अड्डों के लिए बिहार के जिन शहरों को चुना गया है, उनमें पश्चिम चंपारण का वाल्मीकिनगर, सुपौल का बीरपुर, मधुबनी, मुंगेर, सहरसा और मुजफ्फरपुर का नाम शामिल है. सम्राट चौधरी ने विधानसभा में यह भी बताया कि ये सभी एयरपोर्ट उडान योजना के तहत तय समय में बनाये जायेंगे.
पूर्णिया से जल्द शुरू होगी विमान सेवा
विमान सेवा के विस्तार को लेकर बिहार सरकार प्रतिबद्ध है. सरकार ने 2025-26 के बजट में एयरपोर्ट विकास के लिए 11500 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं. सम्राट चौधरी ने अपने बजट भाषण में जिक्र किया कि जैसे ही पूर्णिया में टर्मिनल भवन तैयार होगा, विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया से विमान सेवा शुरू करने की योजना पर तेज गति से काम कर रही है.
केंद्र से मिल रहा सहयोग
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो केंद्रीय बजट पेश किया था उसमें राजगीर, भागलपुर और सोनपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी दी थी. इसके अलावा बिहटा में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है,सरकार की योजना है कि वर्ष 2027 तक यहां से भी हवाई सेवा शुरू की जा सके. बिहटा हवाईअड्डा के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पिछले महीने रूस की एक कंपनी को ठेका दिया है. नीतीश सरकार ने बिहटा एयरपोर्ट के लिए 108 एकड़ जमीन दी है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: लगातार 48 घंटे बिहार के 7 जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
इसे भी देखें: Video: लालू यादव के क्या लगेंगे बिहार बीजेपी अध्यक्ष, सभापति के सवाल पर लगे ठहाके
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं