23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: 8 IPS अधिकारियों को नीतीश सरकार ने दिया प्रमोशन का तोहफा, प्रोन्नति पाने वालों में लिपि सिंह भी शामिल

Bihar: भारतीय पुलिस सेवा 2018 बैच के 8 अधिकारियों को बिहार की नीतीश सरकार ने प्रमोशन का तोहफा दिया है.

Bihar: भारतीय पुलिस सेवा 2018 बैच के 8 अधिकारियों को बिहार की नीतीश सरकार ने प्रमोशन का तोहफा दिया है. इनमें आईपीएस लिपि सिंह, अमितेश कुमार, अशोक मिश्रा, किरण कुमार, गोरख जाधव, शैशव यादव, विद्यासागर, राजेश कुमार और अनंत कुमार राय का नाम शामिल है. गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. इन अधिकारियों को यह प्रमोशन जूनियर प्रशासनिक ग्रेड वेतन संरचना स्तर-12 के तहत प्रमोशन प्रोन्नति दिया गया है. अब इन सभी अफसरों को 78,800 से दो लाख 9200 का वेतनमान मिलेगा. प्रमोशन का यह लाभ सभी को एक जनवरी 2025 से लागू होगा.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नहीं होगा कार्यक्षेत्र में बदलाव 

शुक्रवार को 2016 बैच के आईपीएस अधिकारियों के प्रोन्नति के आदेश के साथ यह भी लिखा गया है कि इन पदाधिकारियों के वर्तमान पदस्थापना प्रभावित नहीं होगा. बता दें कि दो दिन पहले ही नीतीश सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया था. बिहार पुलिस के चार वरिष्ठ डीएसपी रैंक के अधिकारियों को प्रमोशन देकर अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) बनाया गया. साथ ही चार अपर पुलिस अधीक्षकों को अस्थायी रूप से कार्यवाहक प्रभात स्टाफ अफसर बनाया गया था.

इन अफसरों को मिला था ASP के पद पर मिला प्रमोशन

मुकुल कुमार रंजन, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, वैशाली
मो. तनवीर अहमद, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, पश्चिमी चंपारण
प्रभाकर तिवारी, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, कैमूर (भभुआ)
मनोज कुमार पाण्डेय, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, बोकारो स्टील सिटी (झारखंड)
इन पुलिस अधिकारियों को आगामी आदेश तक वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक के निर्धारित वेतनमान वेतन लेवल-12 के वेतन स्तर पर प्रमोट किया गया है.

इसे भी पढ़ें: JDU सांसद ने की दरभंगा एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग, सरकार को सुझाया नया नाम

ये बनाए गए स्टाफ ऑफिसर

स्मिता सुमन, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया
राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, वैशाली
राजेश कुमार सिंह प्रभाकर, अपर पुलिस अधीक्षक, मुंगेर
रुप रंजन हरगवे, अपर पुलिस अधीक्षक, धनबाद
इन अधिकारियों को स्टाफ ऑफिसर निर्धारित वेतनमान लेवल-13 के वेतन स्तर पर आगामी आदेश तक अस्थायी कार्यकारी प्रभार देकर अपग्रेड किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Police: बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई अफसरों को मिला प्रमोशन, जानें कौन-कौन हुए शामिल

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel