25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: हेलमेट नहीं पहनने वालों की अब खैर नहीं, नीतीश सरकार ने जारी किया नया आदेश

Bihar: बिहार की सड़कों पर बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले सावधान हो जाएं. क्योंकि सूबे कि नीतीश सरकार ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने जा रही है.

Bihar News: बिहार में अब हेलमेट नहीं पहनने वालों की खैर नहीं है. परिवहन विभाग ने राज्यभर में ऐसे लोगों पर सख्ती करने के लिए सभी डीएम को आदेश भेजा है. दरअसल विभागीय समीक्षा में पाया गया है कि हेलमेट नहीं पहनने वाले अधिकतर लोग सड़क दुर्घटना के बाद जिंदा नहीं बच पाते हैं. उनकी मौत हो जाती है या सिर में चोट लगने के कारण गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. ऐसे में सूबे की नीतीश सरकार ने हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्णय लिया है और सभी जिलों में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. 

हेलमेट नहीं पहनने से होने वाली मौत

पिछले साल राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में 3203 दोपहिया वाहन चालकों की मौत हुई, जबकि 2247 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन मौतों में 882 दोपहिया वाहन चालक एवं 507 सवार दुर्घटना के वक्त हेलमेट नहीं पहने थे. साथ ही इस साल अब तक हेलमेट नहीं पहनने से 1861 से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें से लगभग 676 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

Untitled Design 41
Bihar news: हेलमेट नहीं पहनने वालों की अब खैर नहीं, नीतीश सरकार ने जारी किया नया आदेश 3

सभी डीएम को भेजा गया निर्देश

विभाग ने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि वे जिलों में हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करें और लोग हेलमेट को नियमित पहनें. इसे सुनिश्चित करने के लिए अगर सख्ती करने की जरूरत पड़े तो वह इससे भी पीछे न हटे.

इसे भी पढ़ें: ‘थोड़ा सा ड्रिंक हो गया, इसी में मैटर गंभीर हो गया’, दूल्हे को नशे में देख दुल्हन ने लौटाई बारात

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel