22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश कुमार ने बताया RJD कोटे के मंत्रियों के कामों की क्यों करवा रहे जांच, लालू से मुलाकात और राहुल के दावे पर भी बोले..

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि राजद कोटे से बने मंत्रियों के कामों की जांच के निर्देश क्यों दिए गए.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कई सियासी मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. लंबे अरसे बाद विधानसभा में राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात और उसके बाद आरजेडी प्रमुख के बयान से छिड़े चर्चे को उन्होंने विराम दे दिया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कौन क्या बोलता है उससे उन्हें मतलब नहीं रहता है. एनडीए को लेकर उन्होंने कहा कि हमलोग एकसाथ हो गए हैं और जैसे पहले थे. अब फिर वैसे ही रहेंगे. नीतीश कुमार ने राजद कोटे से मंत्री बने नेताओं के काम की जांच से लेकर राहुल गांधी के जातीय गणना को लेकर किए दावे तक पर प्रतिक्रिया दी.

लालू यादव के बयान पर दी प्रतिक्रिया

शनिवार को मीडिया से बातचीत के क्रम में नीतीश कुमार ने कई सवालों के जवाब दिए. लालू यादव ने शुक्रवार को कहा कि उनका दरवाजा हमेसा खुला ही रहता है. इस बयान ने एक अलग चर्चे को छेड़ दिया तो नीतीश कुमार ने इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ये मेरी आदत है कि कोई सामने दिखे तो उन्हें नमस्कार करते हैं. नीतीश कुमार ने हाल में विधानसभा में लालू यादव से हुए आमना-सामना के सवाल पर ये बातें कहीं.

राजद कोटे के मंत्रियों के कामों की जांच पर बोले

नीतीश कुमार ने कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था इसलिए गठबंधन से अलग हो गए. उन्होंने कहा कि आजकल काफी लोग मेरे खिलाफ हैं. वो खिलाफ ही रहें. वहीं राजद कोटे के मंत्रियों के विभाग के जांच के निर्देश पर उन्होंने कहा कि कहीं कोई गड़बड़ी होती है तो हम उसकी जांच पहले भी कराते रहे हैं. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी हम नहीं होने देंगे.

राहुल गांधी पर बोले सीएम नीतीश

वहीं जातीय गणना को लेकर राहुल गांधी के दावे पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम बराबर मीटिंग में कहते थे कि आप बिहार के जातीय गणना पर बोलिए. यह ऐतिहासिक काम हुआ है. लेकिन वो कुछ नहीं बोलते थे. हम सबकी मदद कर रहे थे लेकिन उसकी कोई चर्चा नहीं करता था. मीडिया में राहुल गांधी कुछ भी करते हैं तो उसका प्रचार होता है. वहीं मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर सीएम ने कहा कि समय पर वह भी हो जाएगा.

राजद कोटे से बने मंत्रियों के कामों की होगी जांच.

बता दें कि नीतीश सरकार ने तय किया है कि पूर्व में चले महागठबंधन सरकार के राजद कोटे के तत्कालीन मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा होगी. उनके द्वारा लिये गये फैसलों की जांच होगी और आकलन होगा. किसी भी तरह की गड़बड़ी पाये जाने पर पूर्व के फैसलों को बदला जायेगा. इसे लेकर कैबिनेट विभाग ने स्वास्थ्य, पथ, नगर विकास एवं आवास, ग्रामीण कार्य, खनन एवं पीएचइडी के अपर मुख्य सचिव व प्रधान सचिव को जांच के निर्देश दिए हैं.

लालू यादव ने क्या कहा था..

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमारे दरवाजे खुले ही रहते हैं. दरवाजे में क्या है? दरअसल राजद सुप्रीमो से पूछा गया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए आपके दरवाजे अब खुले हैं या नहीं? हालांकि इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि वे (नीतीश कुमार ) आयेंगे तो देखेंगे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel