बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के बरियारपुर गंडक दियारा में शुक्रवार की देर शाम शराब की खेप लेकर आ रहे एक आरोपी युवक पुलिस को देख शराब छोड़ गंडक नदी में छलांग लगा दी. पानी में छलांग लगाये युवक की पहचान बरियारपुर गांव निवासी सुदामा यादव के 27 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन व पुलिस शुक्रवार की रात करीब दस बजे तक गंडक नदी की छान मारी, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला. शनिवार की सुबह पुलिस बल व एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर गंडक नदी के करीब तीन किलोमीटर तक युवक को ढूंढा, लेकिन कहीं कुछ सुराग नहीं मिला.
घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल
ग्रामीण सूत्रों की मानें तो मुकेश कहीं दूर बह गया होगा या आरोपी पुलिस से बचने के लिए गंडक नदी पार कर कहीं चला गया होगा. युवक के सुराग नहीं मिलने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.युवक के पिता सुदामा यादव ने बताया कि उनका लड़का घास काटने दियारा गया था. देर शाम पुलिस टीम को देख गंडक नदी में डर से कूद गया और देर रात तक वह घर वापस नहीं पहुंचा.
शराब की खेप लेकर नदी के किनारे खड़ा था मुकेश: पुलिस
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शराब के आरोपियों के खिलाफ पुलिस दियारा में गंडक नदी के किनारे छापेमारी अभियान चला रही थी. तभी मुकेश कुमार शराब की खेप लेकर गंडक नदी के किनारे खड़ा था. पुलिस को देखकर वह शराब फेंक नदी में छलांग लगा दी. उसके पास से नौ लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है. उसके ऊपर पहले से भी शराब मामले में कांड अंकित है.वह शराब के धंधे में लिप्त है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह गंडक पार कर शराब की खेप लाया है. जहां छापेमारी की गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
घास लाने दियारा गया था युवक: परिजन
इधर मुकेश के पिता सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. युवक के पिता सुदामा यादव, पत्नी व दो बेटे तथा एक बेटी का पालन करने वाला घर का बड़ा पुत्र मुकेश के घर वापस नहीं लौटने पर परिवार वालों ने पुलिस पर भी दोषारोपण किया है. परिजनों ने बताया कि अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल पाया है. युवक घास लाने दियारा गया था और पुलिस की डर से वह गंडक में कूद गया. इधर एसडीपीओ राजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि युवक गंडक पार से शराब की खेप लेकर दियारे में आया था. इस बीच पुलिस छापेमारी अभियान चला रही थी. आरोपी युवक पुलिस को देखते ही शराब को फेंक गंडक नदी में छलांग लगा दिया. आरोपी की काफी खोजबीन हुई है. लेकिन अब तक उसका सुराग नहीं मिल पाया है. खोजबीन जारी है.