22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर: 30 मई को PM मोदी ही नहीं रेलमंत्री भी करेंगे बिहार का दौरा, डीआरएम ने स्टेशन का लिया जायजा

मुजफ्फरपुर: 30 मई को कर्पूरीग्राम में रेलमंत्री का संभावित कार्यक्रम है. वहीं मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी साफ-सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम बुधवार को पूरी मुस्तैदी से जारी रहा. इसके साथ ही डीआरएम ने स्टेशन पर लाइटिंग, साफ-सफाई और अनाउंसिंग सिस्टम सहित अन्य व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने को कहा.

मुजफ्फरपुर: कर्पूरीग्राम में 30 मई को रेलमंत्री के संभावित आगमन को लेकर कर्पूरीग्राम स्टेशन पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. बुधवार को सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद अपनी पूरी टीम के साथ कर्पूरीग्राम स्टेशन का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डीआरएम ने स्टेशन पर लाइटिंग, साफ-सफाई और अनाउंसिंग सिस्टम सहित अन्य व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने को कहा. उन्होंने संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी तैयारियां सुचारू रूप से पूरी कर ली जाएं. जानकारी के अनुसार, इसी क्रम में रक्सौल-हावड़ा चलने वाली मिथिला एक्सप्रेस से दोपहर के समय लाइटिंग का कुछ आवश्यक सामान भी कर्पूरीग्राम स्टेशन के लिए भेजा गया है, ताकि रोशनी की व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके. इस दौरान सीनियर डीसीएम रौशन कुमार के साथ परिचालन, इंजीनियरिंग विभाग के सभी पदाधिकारी व मुजफ्फरपुर की टीम उपस्थित थे.

संभावित ठहराव के लिए मुजफ्फरपुर में भी तैयारी

कर्पूरीग्राम में रेलमंत्री का संभावित कार्यक्रम है. वहीं मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी साफ-सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम बुधवार को पूरी मुस्तैदी से जारी रहा. हालांकि रेलमंत्री का सीधा कार्यक्रम कर्पूरीग्राम में है, फिर भी रेलवे अधिकारी मुजफ्फरपुर जंक्शन को भी किसी भी आकस्मिक स्थिति या संभावित ठहराव के लिए तैयार कर रहे हैं. बुधवार को दिन भर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेलवे की विभिन्न टीमें साफ-सफाई अभियान में जुटी रहीं. स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और यात्री प्रतीक्षालयों को विशेष रूप से साफ किया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बीते दो दिनों में अधिकारियों की हलचल हई तेज

रेलमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर एक दिन पहले ही इंजीनियरिंग और कामर्शियल विभाग की टीम ने भी स्टेशन का निरीक्षण किया था. बीते दो दिनों से रेल मंत्री के आगमन को लेकर अधिकारियों से लेकर कर्मियों के बीच हलचल के साथ चर्चा बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के लिए बीजेपी के सर्वे में बड़ा खुलासा, इन विधायकों का टिकट कटना तय

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel