22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोहरीकरण पूरा होने पर बढ़ेगी ट्रेनों की संख्या, बोले रेल जीएम- मोतिहारी हमारे लिए इंपॉर्टेंट प्लेस

अनिल कुमार खंडेलवाल ने कहा कि मोतिहारी इंपॉर्टेंट प्लेस है. यहां महात्मा गांधी आये थे. यहां के पैसेंजर को अच्छी सुविधा मिले. इसका ध्यान रखते हुए स्टेशन का विकास किया जा रहा है. स्टेशन के पुनर्विकास योजना को लेकर अस्थायी भवन के निर्माण कार्य चल रहा है.

मोतिहारी. रेलवे जोन हाजीपुर के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने कहा कि मोतिहारी इंपॉर्टेंट प्लेस है. यहां महात्मा गांधी आये थे. यहां के पैसेंजर को अच्छी सुविधा मिले. इसका ध्यान रखते हुए स्टेशन का विकास किया जा रहा है. स्टेशन के पुनर्विकास योजना को लेकर अस्थायी भवन के निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं यात्री सुविधा को लेकर रेल दोहरीकरण कार्य तेज गति से चल रही है. यह काम पूरा होने के बाद रेल खंड पर ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी.

45 मिनट तक किया बापूधाम मोतिहारी स्टेशन का निरीक्षण

वे सोमवार को समस्तीपुर डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव सहित पूरे टीम के साथ बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंचे थे. जीएम ने करीब 45 मिनट तक बापूधाम मोतिहारी स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान जीएम ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक सहित सर्कूलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया. स्टेशन के बाहर बापू की प्रतिमा के समझ फोटो भी खिचवाया. नये स्टेशन के मॉड्ल को भी देखा और इंजीनियरिंग सेल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

साफ-सफाई का किया मुआयना

इधर निरीक्षण के क्रम में जीएम ने स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार से यात्री सुविधाओं से लेकर बापू मोतिहारी कब आये तक की जानकारी ली. स्टेशन के पैनल पर ड्यूटी में तैनात एसएम श्याम कुमार से स्टेशन पर चल रहे एनआई कार्य में बरती जा रही सेफ्टी को लेकर सवाल किया. वही स्टेशन के प्रतीक्षालय के शौचालय तक के साफ-सफाई का मुआयना किया.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार की मांग, केंद्र सरकार देश भर में कराये जातीय जनगणना और बिहार को दे विशेष राज्य का दर्जा

जीआरपी थाने के कार्यों व उपलब्धियों का किया रिव्यू

जीएम इंस्पेक्शन के दौरान जीआरपी थानाध्यक्ष गायब मिले. जहां जीएम ने जीआरपी थाना के तैनात पदाधिकारी व जवानों से गत व चालू माह के कार्यों व उपलब्धियों का रिव्यू किया. जीआरपी थाना के आगे रस्सी से घेरा बनाने को लेकर जीएम ने नराजगी व्यक्त किया. वही जब्ती सामन को स्टेशन से हटाने का निर्देश दिया. मौके पर मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी विरेंद्र कुमार, वरीय मंडल परिचालन निलेश कुमार सहित इंजीनियरिंग व आरपीएफ पदाधिकारी व जवान सुरक्षा में तैनात रहे.

24 माह में काम पूरा करने को किया प्रोत्साहित

जीएम ने इंस्पेक्शन के दौरान स्टेशन के रिडेव्लपमेंट कार्य का रिप्रजेंटेशन इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा दिया गया. स्क्रीन के माध्यम से नये मॉड्ल के साथ कार्यो की जानकारी दी गयी. इस दौरान डीआरएम ने बताया कि यह प्रोजेक्टर 27 माह का है. इनमें कई निर्माण कार्य आरंभ हो चुके है. जीएम ने निर्माण कार्य एजेंसी व उनके इंजीनियरिंग टीम को कार्य को समय से पहले 24 माह के भीतर पूरा करने को प्रोत्साहित किया. कहा कि अवधी के भीतर काम का पूरा करे, प्रस्तावित बोनस राशि दी जायेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel