26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया में वृद्ध महिला पर डायन होने का आरोप लगा क्रूरता, बाल पकड़ घसीटा, मैला पिलाया

पूर्णिया में एक महिला के साथ क्रूरता की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पीड़िता के पड़ोसियों ने उसे डायन बताकर उसके साथ मारपीट की.

पूर्णिया में एक बुजुर्ग महिला पर डायन होने का आरोप लगा उसके साथ क्रूरता करने का मामला सामने आया है. इस दौरान पीड़िता को बेरहमी से पीटते हुए बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा भी गया. कसबा थाना क्षेत्र के संझेली पंचायत में यह घटना हुई. इस मामले में पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया है.

मुझे पकड़ कर मलमूत्र पिलाया: पीड़ित 

घटना को लेकर पीड़ित 65 वर्षीय वृद्ध महिला ने पुलिस को बताया कि बीते 10 फरवरी को दोपहर में घर में थी. इसी दौरान पड़ोस की महिला मोकिमा खातून और उसकी दो पुत्री हिना खातून व रोना खातून  मुझे डायन कहते हुए मारपीट करने लगी. मारपीट के दौरान इन महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनके परिवार के एक व्यक्ति की मौत के पीछे सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि इसी की करतूत है. मारपीट से जी नहीं भरा तो जबरन मुझे पकड़ कर मलमूत्र पिला दिया. इसके बाद मेरे बाल को पकड़ कर घसीटते हुए मुझे सड़क पर ले जाकर मारपीट करने लगी.

आरोपितों ने पंचायत के सामने आने से किया इंकार 

इस घटना के बाद गांव में एक पंचायत भी हुई पर आरोपितों ने पंचायत के सामने आने से इनकार कर दिया. इस बीच, स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना कसबा पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही कसबा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना में शामिल हिना खातून को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. पुलिस को देख कर अन्य दो आरोपित महिला मौके से फरार हो गयी. इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. महिला को प्रताड़ित करने वाले आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें: अपने भाषणों में अक्सर इस नेता का जिक्र करते हैं CM नीतीश, सम्मान देने के लिए पटना में बनवाया है लैंडमार्क

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel