24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद दिवस पर उप मुख्यमंत्री ने फहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा, किया बड़ा ऐलान

Munger: तारापुर में 1932 को तिरंगा फहराने के दौरान शहीद हुए शहीदों की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मुंगेर: 15 फरवरी 1932 को तारापुर थाना पर तिरंगा फहराने के दौरान शहीद हुए वीर बांकुरों की याद में शनिवार को तारापुर में शहीद दिवस राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्य के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जहां 100 फीट ऊंचा गगनचुंबी तिरंगा को रिमोट दबाकर फहराया. इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह अगले सत्र से बिहार के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में तारापुर के वीर शहीदों की गाथा जोड़ने की कोशिश करेंगे. ताकि आने वाले पीढ़ी को अपने वीर शहीदों की शहादत से अवगत कराया जा सके. इस मौके पर राज्य के श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह, विधायक राजीव कुमार सिंह एवं प्रो ललित नारायण मंडल, विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

सीएम नीतीश ने शहीदों को दिया सम्मान: सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने कहा कि शहीद स्मारक को देखकर गर्व महसूस होता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने अपने मन की बात में यहां के शहीदों की चर्चा करने का काम किया, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 फरवरी 2022 को इसे राजकीय सम्मान का दर्जा दिया. उन्होंने मुंगेर के डीएम और एसपी से आग्रह किया कि थाना भवन को पूरी तरह शहीद स्मारक संग्रहालय पुस्तकालय की अवधरणा के रूप में विकसित करने का पहल करें. राशि सरकार देगी, जरूरत पड़ेगी तो अपने कोष की राशि भी दुँगा. अगले वर्ष से तारापुर शहीदों की गाथा पाठ्यक्रम में जोड़ने का प्रयास करूंगा. जिससे तारापुर इतिहास के पन्नों में खड़ा हो सके और भारत के गुणगान में तारापुर का भी नाम हो.

बिहार को विकसित बनाने में तारापुर का विशेष योगदान

उन्होंने कहा कि यहां 34 शहीदों का स्मारक है. जो देश मे कहीं नहीं है. इससे बड़ा पवित्र स्थल धरती पर हो ही नहीं सकती. आजादी की लड़ाई से लेकर इस देश के समृद्धि के लिए, बिहार को विकसित बनाने में तारापुर का एक विशेष योगदान रहा है. मैं जब तक रहूंगा तारापुर का अंगरक्षक बनकर सेवा करता रहूंगा.

इसे भी पढ़ें: बिहटा में नए एयरपोर्ट को मिली मंजूरी, 459 करोड़ की लागत से बनकर होगा तैयार

श्रम मंत्री ने भी जनसभा को किया संबोधित

इस मौके पर श्रम मंत्री ने कहा कि जब देश गुलाम था. उस समय आजादी के लिए जो जज्बा था वह आज की पीढ़ी के लिए जानना जरूरी है. लोग यह जानते थे कि हमें गोली खानी है. हमारा मरना तय है. उन माता को प्रणाम करता हूं. जिन्होंने तिलक लगाकर देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के सामने तोप की गोली खाने के लिए अपने सीने को छलनी करने के लिए अपने बेटों को भेजा. विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को क्लास से लेकर यूपीएससी की परीक्षा के कोर्स में अगर तारापुर गोली कांड को शामिल कर लिया जायेगा तो निश्चित रूप से नये युवाओं में देशभक्ति की भावना भी बढेगी एवं उन्हे अपने कर्त्तव्य का बोध भी होगा. मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, एसपी सैयद इमरान मसूद सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया. कार्यक्रम का संचालन एसडीओ राकेश रंजन कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापण डीसीएलआर दिलीप कुमार ने किया .

इसे भी पढ़ें: पटना-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन को लेकर आई बड़ी जानकारी, इस दिन से शुरू होगा परिचालन

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel