22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकुंभ भगदड़ में बिहार के एक और व्यक्ति की मौत, अब तक 8 लोगों ने गंवाई जान

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार की देर रात हुए हादसे में बांका के धोरैया थाना क्षेत्र के चलना गांव निवासी करीब दिव्यांग सत्यवान रजक (50) की मौत हो गयी.

प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार की देर रात भगदड़ के दौरान धोरैया थाना क्षेत्र के चलना गांव निवासी करीब दिव्यांग सत्यवान रजक (50)  की मौत हो गयी. घटना की जानकारी उनके साले दीनानाथ रजक ने दी है. उन्होंने बताया है कि हम सभी आधा दर्जन लोग चलना गांव से 27 जनवरी की सुबह घर से कुंभ में स्नान के लिए निकले थे. मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे कुक स्नान कर जब वापस लौट रहे थे. इसी दौरान भगदड़ मच गयी. जिसमें उनके बहनोई सत्यवान रजक उन लोगों से बिछड़ गए. काफी खोजबीन के बाद भी रात 2 बजे तक उनका पता नहीं चलने के कारण खोया-पाया सेंटर में नाम दर्ज कराया. जिसके बाद बुधवार की रात करीबन 9 बजे मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में उनके शव की पहचान की गयी.

 मृतक सत्यवान रजक
मृतक सत्यवान रजक

मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था मृतक 

घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपनी पत्नी कंकई देवी सहित अपने पांच व्यक्तियों के साथ कुंभ स्नान करने गया था. मृतक के साले ने घर वालों की जानकारी दी है कि गुरुवार की शाम वह शव को लेकर गांव निकल जाएंगे. इधर घटना के बाद से मृतक के घर में सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के भाई नित्यानंद रजक ने बताया कि चार भाइयों में वह दूसरे नंबर पर था. मृतक के दो पुत्र तथा एक पुत्री है. वह किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

मृतक का बड़ा पुत्र भी दोनों पैर से विकलांग

मृतक का बड़ा पुत्र भी दोनों पैर से विकलांग है. घटना के बाद से भाई नरेंद्र रजक, नित्यानंद रजक सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गिरीश पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता परशुराम दास, राजाराम दास आदि ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए बिहार सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है.

अब तक 8 लोगों ने गंवाई जान

महाकुंभ भगदड़ में बिहार के 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. जिनमें गोपालगंज जिले के 4 श्रद्धालु समेत मुजफ्फरपुर, सुपौल और औरंगाबाद के एक-एक श्रद्धालु शामिल हैं. प्रयागराज में संगम नोज पर हुई इस भगदड़ में 30 लोगों के मौत की सूचना है. जबकि 60 से अधिक लोग जख्मी हैं. कुल मृतकों में 25 की पहचान हुई है जिनमें 8 बिहारवासी हैं.

बिहार के करीब दर्जन भर लोगों का नहीं चला पता

प्रयागराज के इस भगदड़ में करीब एक दर्जन लोग ऐसे हैं जिनकी अबतक कहीं कोई खोज-खबर नहीं है. वो लापता हो गए हैं. उनके परिजन चिंतित हैं. जो श्रद्धालु महाकुंभ गए हैं उनके परिजन भी संपर्क साधने में जुटे रहे. उनके गांव में भी उहापोह की स्थिति है.  

इसे भी पढ़ें: Video: सासाराम के सांसद पर कैमूर में हुआ हमला, रास्ता जाम करने के विवाद में हुआ बवाल

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel