23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

One Nation-One Election पर बनी 39 सदस्यीय JPC, बिहार के 3 सांसदों को मिली जगह

One Nation-One Election: वन नेशन-वन इलेक्शन पर मोदी सरकार द्वारा बनाई गई जेपीसी में बिहार के दो लोकसभा सांसदों को भी जगह मिली है. इनमें से एक भारतीय जनता पार्टी तो दूसरी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से हैं.

One Nation-One Election: ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ से जुड़े संविधान संशोधन विधेयक और एक अन्य विधेयक पर विचार के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में 39 सदस्य होंगे. संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जेपीसी के गठन की घोषणा की, इसमें लोकसभा के 27 जबकि राज्यसभा के 12 सांसदों को सदस्य बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद भर्तृहरि महताब को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इस जेपीसी में मोदी सरकार ने बिहार के तीन सांसदों को भी जगह दिया है. जिनमें से एक भारतीय जनता पार्टी दूसरी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और तीसके जेडीयू से है. 

लोकसभा के इन सांसदों को बनाया गया है JPC का सदस्य 

सरकार द्वारा बनाई गई जेपीसी में लोकसभा से भर्तृहरि महताब, पीपी. चौधरी, सीएम रमेश, बांसुरी स्वराज, परषोत्तम रूपाला, अनुराग सिंह ठाकुर, विष्णु दयाल राम, संबित पात्रा, अनिल बलूनी, विष्णु दत्त शर्मा, बैजयंत पांडा, संजय जायसवाल, प्रियंका गांधी वाड्रा, मनीष तिवारी, सुखदेव भगत, धर्मेंद्र यादव, छोटेलाल, कल्याण बनर्जी, टी.एम. सेवा गणपति, हरीश बालयोगी, अनिल यशवंत देसाई, सुप्रिया सुले, श्रीकांत एकनाथ शिंदे, सांभवी, के. राधाकृष्णन, चंदन चौहान और बालशौरि वल्लभनेनी को जगह दिया गया है. वहीं  इसमें राज्यसभा के 12 सांसद भी सदस्य होंगे. 

 संजय जायसवाल
संजय जायसवाल

BJP ने डॉ. संजय जायसवाल को बनाया सदस्य 

मोदी सरकार द्वारा वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए बनाई गई जेपीसी में बिहार के पश्चिम चंपारण से सांसद और बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. संजय जायसवाल को सदस्य बनाया है. जायसवाल इस बिल पर आम राय बनाने और इसकी तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के लिए काम करेंगे. इससे पहले जायसवाल को लोकसभा की बजट समिति का चेयरमैन बनाया गया था. इसके अलावा पार्टी ने उन्हें लोकसभा में अपना मुख्य सचेतक भी नियुक्त किया है. जायसवाल इससे पहले सूचना और प्रसारण मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति के अलावा अनुमान समिति और शासी निकाय जेआईपीएमईआर पुडुचेरी के भी सदस्य रह चुके हैं. 

सांभवी चौधरी
सांभवी चौधरी

लोजपा (रामविलास) की सांभवी चौधरी को भी मिली जगह 

बिहार के जिन दो सांसदों को इस जेपीसी में शामिल किया गया है. उनमें संजय जायसवाल के अलावा लोजपा (रामविलास) की सांभवी चौधरी भी शामिल हैं. चौधरी बिहार के कद्दावर जेडीयू नेता और नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं और समस्तीपुर सीट से पहली बार की सांसद हैं. वन नेशन-वन इलेक्शन पर आम राय बनाने के लिए बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के सांसदों को भी जगह दिया है.

सीएम नीतीश कुमार के साथ संजय कुमार झा
सीएम नीतीश कुमार के साथ संजय कुमार झा

JDU के संजय कुमार झा को मिली अहम जिम्मेदारी

वन नेशन-वन इलेक्शन की जेपीसी में राज्यसभा के जिन 12 सांसदों को जगह मिली है. उनमें से एक जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष और नीतीश कुमार के बेहद ही करीबी  संजय कुमार झा का भी नाम  है. जानकार मानते हैं कि झा केंद्र और बिहार सरकार के बीच एक अहम कड़ी हैं और उन्हें किसी भी समस्या का हल निकालने में महारत हासिल है. 

इसे भी पढ़ें: Lalu Yadav: कांग्रेस का यह प्लान RJD को करेगा परेशान! तेजस्वी यादव की बढ़ाएंगी मुश्किलें

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel