25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: पी चिदंबरम ने सीजफायर पर की पीएम मोदी की तारीफ, कांग्रेस सांसद बोले, ‘यह उनकी राय’ 

बिहार: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार की तारीफ की. कांग्रेस नेता के इस बयान पर बिहार के कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने इसे चिदंबरम की निजी राय बताया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान भरोसे के लायक नहीं है.

बिहार:  भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा पर सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार की तारीफ की है. उनके इस कदम पर अब कांग्रेस पार्टी में दो फाड़ हो गया है. दरअसल, बिहार के कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने रविवार को कहा कि यह उनकी निजी राय हो सकती है. तारिक अनवर ने कहा कि हम यह बात लंबे समय से कहते आ रहे हैं कि भारत की नीति हमेशा से युद्ध को प्राथमिकता नहीं देने की रही है. हमने हमेशा शांति और बातचीत को प्राथमिकता दी है. भारत कभी भी पड़ोसी देशों पर हमला नहीं करना चाहता है. हम पर जब जंग थोप दी जाती है, तो भारत को उसके अनुरूप काम करना होता है.

Prabhat Khabar 22 3
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर

पाकिस्तान भरोसे के लायक नहीं: अनवर 

पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन करने पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि पाकिस्तान सीजफायर का ईमानदारी से पालन करेगा, यह कहना मुश्किल है. इसके सबूत उसने शनिवार रात को ही दिखा दिए. पाकिस्तान का इतिहास देखें तो सिद्ध हो जाता है कि पाकिस्तान कभी अपनी जुबान पर अडिग नहीं रहता है. भारत और पाकिस्तान में अभी भी जो समझौते हुए, पाकिस्तान ने हमेशा उसका उल्लंघन किया, यह पूरी दुनिया जानती है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेस ने की संसद के विशेष सत्र की मांग 

बता दें कि  तीन दिन तक भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष के बाद शनिवार शाम सीजफायर की घोषणा की गई. लेकिन, इसमें अमेरिका के मध्यस्थता के दावों के बीच विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. विपक्ष का कहना है कि सीजफायर के मामले में सरकार को जानकारी देनी चाहिए. 

इसे भी पढ़ें: ‘नहीं संभल रहा देश तो दीजिए इस्तीफा, मुझे बनाइए रक्षामंत्री’, पप्पू यादव की पीएम मोदी से डिमांड

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इस जिले में अगले 3 घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel