22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur: टंकी में गिरे लोहे को निकालने के दौरान हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत

Bhagalpur: भागलपुर में एक ही घर में 15 मिनट के दौरान एक-एक कर तीन लोगों की मौत हुई है.

Bhagalpur: भागलपुर में एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ है. एक ही घर में 15 मिनट के दौरान एक-एक कर तीन लोगों की मौत हुई है. मरने वाले में पति-पत्नी और साडू शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोदीनगर का है जहां पर शौचालय में पाइप लगाने के दौरान यह बेहद दर्दनाक हादसा हुआ. 

34 1
Bhagalpur: टंकी में गिरे लोहे को निकालने के दौरान हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत 3

एक के बाद एक तीन लोगों की हुई मौत

लोगों ने बताया कि शनिवार को शौचालय में पाइप लगाने के दौरान टंकी में लोहे का औजार(छैनी) गिर गया.  जिसको निकालने के लिए टंकी का ढक्कन हटाया गया टंकी के अंदर जैसे प्रवेश किया तो दम घुटने से पुनीत यादव की मौत हो गई फिर उसे बाहर नहीं निकालने के लिए पुनीत की पत्नी भी टंकी के अंदर गई जिसके बाद उसकी भी मौत हो गई उसके बाद मृतक पुनीत के साडू अंदर गए उन्होंने भी टंकी के अंदर दम तोड़ दिया.

मामले की जांच की जा रही- पुलिस

हादसे के बाद परिवारों में चीत्कार मचा हुआ है. मरने वाले में पुनीत यादव (35) उसकी पत्नी शाखो देवी (33) और उनका साडू दीनानाथ यादव (45) शामिल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची जगदीशपुर पुलिस  ने स्थानीय लोगों के मदद से तीनों लोगों का शव को टंकी से बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि जब तक तीनों को टंकी से बाहर निकाला गया तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

इसे भी पढ़ें: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हर दिन झेल रहा हजारों का नुकसान, जानिए क्यों लिया ऐसा फैसला

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel